19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी शोभा यात्रा आज, 101 सदस्य करेंगे निगरानी

पूर्णियाः रामनवमी शोभा यात्र बुधवार को दोपहर एक बजे से मधुबनी बाजार चौक से प्रस्थान करेगी. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शोभा यात्रा के दौरान शांति एवं सद्भावना कायम रखने के लिए शोभा यात्र समिति के 101 सदस्य बैच लगाकर निगरानी करेंगे. चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी […]

पूर्णियाः रामनवमी शोभा यात्र बुधवार को दोपहर एक बजे से मधुबनी बाजार चौक से प्रस्थान करेगी. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शोभा यात्रा के दौरान शांति एवं सद्भावना कायम रखने के लिए शोभा यात्र समिति के 101 सदस्य बैच लगाकर निगरानी करेंगे. चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार शोभा यात्रा में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है.

यात्रा में शामिल रामभक्त अपने हाथों में सिर्फ महावीर ध्वज रखेंगे. साथ ही सड़कों पर भजन कीर्तन करते हुए जय श्रीराम एवं जय श्री हनुमान का नारा बुलंद करेंगे. शोभा यात्र के लिए रूट में निर्धारित है मधुबनी से डालर हाउस चौक होकर नगर निगम चौक से मुड़कर टैक्सी स्टैंड चौक से आर एन साह चौक, लखन चौक, रजनी चौक होते हुए राम भक्त लाइन बाजार चौक पहुंचेंगे.

वहां से खुश्कीबाग होकर सिटी काली बाड़ी में भरत मिलाप के बाद रामदरबार मूर्तियों को सौरा नदी में विसजिर्त किया जायेगा. शोभा यात्र समिति के संयोजक शंभू केशरी ने बताया कि जुलूस के आगे रथ पर राम दरबार की मूर्तियां रहेगी. वाहनों पर सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र अनेक देवी देवताओं की झांकी प्रस्तुत करेंगे. साथ ही घोड़ों को भी शामिल किया गया है. श्री केशरी ने बताया कि मधुबनी महावीर मंदिर में 24 घंटे का रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है. पाठ की समाप्ति के बाद शोभा यात्र शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें