पूर्णिया : आपसी रंजिश में एक युवक ने दूसरे युवक पर दिनदहाड़े गोली चलायी. इस हमले में युवक बाल-बाल बचा और गोली निकट के एक घर के दीवार में जा लगी. गोली चलाने वाला युवक घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गया. घटना काली फ्लोर मिल के पास घटित हुई. घटना के बाद आसपास के लोग भयभीत हो गये.
गोली लगने से बाल-बाल बचा युवक सहायक खजांची थाना क्षेत्र के सुदीन चौक का अमन सिंह बताया जा रहा है. जबकि गोली चलाने वाला युवक मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत बिहार का सिप्पी सिंह बताया जाता है. घटना दोपहर 11:30 बजे की है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटनास्थल के निकट से एक खोखा भी बरामद किया है. घटना के पीछे दोनों के बीच आपसी रंजिश बतायी जा रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि गोली चलाने वाला युवक सिप्पी सिंह का आपराधिक इतिहास है. जबकि अमन सिंह भी कई मामले का आरोपित रहा है. दोनों एक माह पूर्व जेल से जमानत पर बाहर आया है.
बताया कि सिप्पी सिंह दो माह पूर्व लालगंज के एक व्यक्ति पर उस समय गोली चलाया था, जब वे कार से जा रहे थे. इस मामले में उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. दो वर्ष पूर्व बसंत बिहार के रिटायर्ड इंजीनियर योगेंद्र मंडल की हत्या में भी सिप्पी सिंह मुख्य अभियुक्त है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सिप्पी सिंह एवं अमन सिंह दो बड़े अपराधी गिरोह के इशारे पर ऐसी हरकतें करता रहा है. अमन सिंह को घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कई बार थाना बुलाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह आने से इनकार करता रहा. बताया कि एसपी के निर्देशानुसार सिप्पी सिंह पर शीघ्र ही सीसीए का प्रस्ताव भेजा जायेगा. इधर घटना को लेकर जानकार लोगों का कहना है कि सिप्पी सिंह एवं अमन सिंह के बीच बेलौरी के निकट एक जमीन के प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर सिप्पी सिंह ने अमन सिंह पर गोली चलायी है.