प्रधानमंत्री बाढ़ग्रस्त इलाके का लेंगे हवाई जायजा, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
Advertisement
बाढ़ से हुई तबाही का लेंगे जायजा पीएम के साथ रहेंगे सीएम-डिप्टी सीएम
प्रधानमंत्री बाढ़ग्रस्त इलाके का लेंगे हवाई जायजा, अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सीमांचल के दौरे पर होंगे. वे पूर्णिया के अलावा अररिया, किशनगंज और कटिहार के बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और बाढ़ से हुई तबाही से रूबरू होंगे. मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 09:50 […]
पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सीमांचल के दौरे पर होंगे. वे पूर्णिया के अलावा अररिया, किशनगंज और कटिहार के बाढ़ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और बाढ़ से हुई तबाही से रूबरू होंगे. मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 09:50 बजे दिल्ली से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां पीएम की आगवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. आगमन के तुरंत बाद वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण के लिए निकल जायेंगे.
उनके साथ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के रहने की संभावना है. 45 मिनट के हवाई सर्वेक्षण के बाद पुन: प्रधानमंत्री चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा वापस आयेंगे. वहां एयरपोर्ट पर ही सूबे के वरीय अधिकारियों के साथ बाढ़ की समीक्षात्मक बैठक करेंगे. बताया जाता है कि बैठक लगभग 45 मिनट तक चलेगी. इसके बाद प्रधानमंत्री पुन: विशेष विमान से दिन के 11:35 बजे दिल्ली के लिए वापस लौट जायेंगे.
पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को पूर्णिया आगमन को लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय के सभागार में डीएम प्रदीप कुमार झा एवं एसपी निशांत कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी समीक्षात्मक बैठक की गयी.
बैठक में जिले के सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्री झा ने कहा कि सभी अधिकारियों के लिए कर्तव्य का निर्धारण कर दिया गया है. कर्तव्य में किसी भी तरह की मामूली लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा वैसे पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. वहीं एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सुरक्षा में प्रतिनियुक्त एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करने का निर्देश दिया. एसपी ने प्रत्येक व्यक्ति के गतिविधियों पर नजर रखने एवं लावारिस वस्तु दिखने पर अविलंब उसे सुरक्षा घेरे में लेते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रतिनियुक्त स्थल की पूर्ण जानकारी सभी अधिकारियों को देने का निर्देश दिया.एसपी ने सदर एसडीपीओ एवं शहरी थाना क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष को शहर के सभी आवासीय होटल, लॉज, बस स्टैंड एवं अस्पताल में सघन चेकिंग करने की हिदायत दी. एसपी ने कहा कि कर्तव्य के दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे. सभी पदाधिकारी एवं कर्मी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा हेतु निर्गत विशेष पहचान पत्र अपने साथ रखेंगे. सक्रिय अपराधियों, फरार अपराधियों एवं संदिग्ध गतिविधि वालों के विरुद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. सभी पदाधिकारियों को लगातार आसूचना संकलन एवं लगातार सजगता एवं निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रामशंकर, अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement