27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोढ़ा गैंग ने उड़ायी पुलिस की नींद

अपराध. मधुबनी में हुई थी 1.40 लाख की लूट, डगरुआ में भी दो लाख लूटे पूर्णिया : कोढ़ा गैंग की करतूत से एक ओर जहां पुलिस की नींद हराम हो चुकी है, वहीं क्षेत्रवासियों में खासकर व्यवसायियों की चिंता बढ़ने लगी है. कोढ़ा गैंग एक बार फिर सुर्खियों में है. बीते 17 जुलाई को मधुबनी […]

अपराध. मधुबनी में हुई थी 1.40 लाख की लूट, डगरुआ में भी दो लाख लूटे

पूर्णिया : कोढ़ा गैंग की करतूत से एक ओर जहां पुलिस की नींद हराम हो चुकी है, वहीं क्षेत्रवासियों में खासकर व्यवसायियों की चिंता बढ़ने लगी है. कोढ़ा गैंग एक बार फिर सुर्खियों में है. बीते 17 जुलाई को मधुबनी में एक दवा कंपनी के एरिया मैनेजर से बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा 1.40 लाख रुपये की लूट की घटना के बाद स्पष्ट हो गया कि एक लंबी अवधि के बाद कोढ़ा गैंग ने पूर्णिया में एक बार फिर दस्तक दी है. डगरूआ पुलिस पांच दिन पूर्व 1.26 लाख रुपये लूट की गुत्थी सुलझा ही नहीं पायी कि लुटेरों ने मंगलवार की शाम जीविका महिला से फिर 02 लाख रुपये लूट कर पुलिस को चुनौती दे डाली. जीविका महिला से लूट की घटना थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित मटबैली चौक पर हुई. हैरत की बात यह है कि मधुबनी और डगरूआ में बाइकर्स लुटेरों ने हथियार का प्रयोग नहीं कर झपट्टा मार कर रुपये का बैग छीन कर फरार हो गये.
दो बड़ी वारदात में एक बार फिर कोढ़ा गैंग की संलिप्तता उजागर : बीते 15 दिनों में जिले में दो बड़ी वारदात में एक बार फिर कोढ़ा गैंग की संलिप्तता उजागर होने के बाद स्थानीय पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद एवं डगरूआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि दोनों ही थाना क्षेत्र में लूट की घटना को कोढ़ा गैंग के अपराधियों ने अंजाम दिया. दरअसल कोढ़ा गैंग का दायरा बड़ी ही विस्तृत है और हाल के महीनों में यह अंतरराज्यीय गिरोह के रूप में उभर कर सामने आया है. पेट्रोल पंप लूट और बैंक से जुड़े लूट को अंजाम देने में इस गैंग को महारत हासिल है.
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि उलझे हुए लूटकांड की घटना को भी पुलिस अपनी सुविधा के लिए कोढ़ा गैंग से जोड़ देती है. बहरहाल सच्चाई जो भी हो, कोढ़ा गैंग की संलिप्तता की सूचना मात्र से स्थानीय पुलिस की नींद हराम हो गयी है.
पहले से भी बदनाम है कोढ़ा गैंग
विगत तीन वर्षों में जिला में हुई लूट की कई घटनाओं में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता की चर्चा रही है. गत वर्ष केनगर थाना क्षेत्र के बाघमारा स्थित एक पेट्रोल पंप में 1.17 लाख की हुई लूटकांड में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता जतायी गयी.
तीन वर्ष पूर्व केनगर थाना क्षेत्र के अगस्त नगर स्थित एक पेट्रोल पंप में 1.50 लाख की लूट में कोढ़ा गैंग के सदस्य शामिल थे. इस घटना के बाद हरदा बाजार में सेंट्रल बैंक के सामने टॉल प्लाजा कर्मी से 6.72 लाख रुपये लूट के वारदात में भी कोढ़ा गैंग शामिल था. इस घटना से पूर्व खुश्कीबाग रेलवे ओवरब्रिज के निकट मसाला व्यवसायी से 02 लाख रुपये लूट में कोढ़ा गैंग के सदस्य का हाथ था. गत वर्ष पूर्णिया के नूरी नगर स्थित एक लॉज से बाइक छिनतई मामले में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता उजागर हुई थी.
भट्ठा बाजार व जिला स्कूल रोड में महिलाओं से चेन छीनने के वारदात में इस गैंग के सदस्यों का ही हाथ बताया जा रहा है. कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्यों में जुराबगंज का विकास, पप्पू, आंतो, सुखवीर, राजेश, राहुल, मिथुन पूर्वे, सिकंदर यादव, विशाल कुमार, कबीर कुमार, मिथिलेश यादव, मुन्ना ग्वाला, नीरज मंडल, सागर कुमार आदि चर्चित नाम है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है. इस गैंग का दायरा अब बढ़ कर बंगाल के कुछ जिले समेत झारखंड तक भी फैल चुका है.
पूर्णिया में दे चुका है कई बार लूट की घटनाओं को अंजाम
15 दिनों के भीतर िजले में लूट की हो गयी दो वारदातें
हाइस्पीड बाइक सहारा, हथियार से रहती है दूरी : कोढ़ा गैंग की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके सदस्य हाइस्पीड बाइक की सवारी करते हैं और लूट और छिनतई की घटना को बिना हथियार अंजाम देते हैं. कोसी और सीमांचल के संगठित गिरोह के पास आधुनिक हथियार हमेशा से उपलब्ध रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने हथियार से हमेशा दूरी बना कर रखा है. हथियार की अपेक्षा हाइस्पीड बाइक इनके अपराध का सबसे महत्वपूर्ण हथियार होता है. हथियार के बिना हाइस्पीड बाइक से घटना को अंजाम देने के बाद तेजी से फरार हो जाना इनके लिए सुरक्षित होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें