13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदिति हत्याकांड में पुलिस ने आरोप पत्र समर्पित किया, जांच से परिजन असंतुष्ट

पूर्णिया : बहुचर्चित अदिति हत्याकांड मामले में पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि अदिति प्रकरण में पूरक अनुसंधान जारी रखते हुए न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया है. बताया कि अदिति की मौत जहर खाने से हुई है. जहर किसने दी, […]

पूर्णिया : बहुचर्चित अदिति हत्याकांड मामले में पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है. सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि अदिति प्रकरण में पूरक अनुसंधान जारी रखते हुए न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया है. बताया कि अदिति की मौत जहर खाने से हुई है. जहर किसने दी, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है.
यही वजह है कि इस मामले के उदभेदन हेतु अनुसंधान जारी रहेगा. न्यायालय में समर्पित आरोप पत्र में मूल रूप से अदिति की मौत का जिम्मेवार माउंट जियोन स्कूल प्रबंधन को माना गया है. कारण में यह बताया गया है कि अदिति की मौत स्कूल में जहर खाने के बाद हुई थी. एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. आखिर अदिति को किसने और क्यों जहर दिया, यही जांच का अहम बिंदु है.
परिजनों ने कहा, आरोप पत्र समर्पित कर पल्ला झाड़ रही है पुलिस : अदिति के परिजनों की मानें तो अदिति की हत्या से जुड़े अनुसंधान से वे लोग संतुष्ट नहीं हैं, जबकि प्रमंडलीय आयुक्त व प्रक्षेत्र के डीआइजी द्वारा कांड की उच्चस्तरीय जांच का निर्देश दिया गया था. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने स्थल जांच नहीं की और एफएसएल की टीम घटना के एक सप्ताह बाद घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची.
तब तक अदिति मामले के सभी साक्ष्य मिटा दिये गये थे. कहा कि अगर घटना के तत्काल बाद ही पुलिस स्कूल को सील कर जांच करती तो संभवत: साक्ष्य नहीं मिटाया जा सकता था. यही वजह है कि अनुसंधान कर रही पुलिस को घटनास्थल से कोई साक्ष्य नहीं मिले. श्रीमती रानी ने बताया कि पुलिस ने आरोप पत्र समर्पित कर अनुसंधान से अपना पल्ला झाड़ लिया.
सनद रहे कि 29 जुलाई 2016 को माउंट जियोन स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा अदिति रानी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी थी. अदिति के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को छात्रा की मौत का जिम्मेवार बताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें