पूर्णिया : गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह और सदर एसडीपीओ राजकुमार के नेतृत्व में गौंडा चौक के निकट अबदुल्ला नगर स्थित एक गोदाम पर शनिवार को छापेमारी की गयी. सूचना मिली थी कि उक्त गोदाम से सरकारी चावल की कालाबाजारी की जा रही है. सूचना पर सबसे पहले गौंडा चौक पर एक ट्रक को पकड़ा गया, जिस पर 650 पैकेट चावल लदा हुआ था, जबकि गोदाम में छापेमारी किये जाने पर उसमें लगभग 1000 पैकेट चावल पकड़ा गया.
सभी चावल 50-50 किलो के बोरा में रखा गया था. ट्रक चावल लेकर गंतव्य की ओर कहीं जा रहा था. गोदाम बाबा कंस्ट्रेशन के सामने और पूर्णिया धर्मकांटा के पीछे स्थित है. अब तक के जांच से स्पष्ट हो गया है कि सभी चावल कालाबाजारी का था और सरकारी था. जिसे कालाबाजारी के माध्यम से संभवत: बंगाल भेजा जाना था. गोदाम मालिक अनुप जायसवाल बताये जाते हैं. एसडीएम ने तत्काल ही घटनास्थल पर आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों को बुलाया.
एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि न तो ट्रक चालक और न ही गोदाम मालिक द्वारा चावल से जुड़े कोई कागजात दिखाया गया है. वहीं गोदाम मालिक चावल मिल के मालिक भी नहीं हैं. एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि पकड़े गये चावल सरकारी हैं और कालाबाजारी के उद्देश्य से वहां रखा गया था. मामले में आपूर्ति पदाधिकारी को गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है.