22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : धारदार हथियार से भांजे ने की मामा की हत्या

बैसा(पूर्णिया) : भूमि विवाद में एक भांजे ने मामा की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना सोमवार को रौटा थाना क्षेत्र के दोहमुनी गांव में सुबह साढ़े नौ बजे घटी बतायी जाती है. इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गयी. पुलिस ने हत्यारोपित भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. […]

बैसा(पूर्णिया) : भूमि विवाद में एक भांजे ने मामा की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना सोमवार को रौटा थाना क्षेत्र के दोहमुनी गांव में सुबह साढ़े नौ बजे घटी बतायी जाती है. इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गयी. पुलिस ने हत्यारोपित भांजे को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक का नाम मो फारूक बताया जाता है. जबकि हत्यारोपित भांजे का नाम बाबर है. बताया जा रहा है कि दोहमुनी गांव के मो फारूक का मो बाबर से वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था. यह विवाद आपसी हिस्सेदारी को लेकर थी. ग्रामीणों के बीच कई बार यह मामला आया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से तनाव व्याप्त था. सोमवार को पूर्वाह्न फारूक किसी काम को लेकर घर से निकला. जैसे ही घर से थोड़ी दूरी पर दोहमुनी पुल के निकट पहुंचा कि बाबर आलम ने उसे देख लिया. बाबर पीछे
से दौड़कर
आया और बिना कोई मौका देखे ही धारदार दबिया से सीधा वार कर गला काट दिया. वहीं उसके गले से खून निकलने लगा. फारूक वहीं धराशायी हो गया. जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक उसने दम तोड़ दिया था. इस घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. पूरे गांव के लोग उमड़ गये. पूरे गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही रौटा पुलिस भी सदलबल घटना स्थल पहुंची. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित बाबर को गिरफ्तार कर लिया. लाश को भी तत्क्षण ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सात के विरुद्ध प्राथमिकी
रौटा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपित बाबर को गहन छापेमारी कर अनगढ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के पुत्र जसीम के बयान पर बाबर समेत सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.
रौटा थाना क्षेत्र के दोहमुनी की घटना
आरोपित भांजा
बाबर गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें