28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपौली में किसान की धारदार हथियार से हत्या

रूपौली(पूर्णिया) : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सपहा गांव के किसान ज्ञानचंद्र की हत्या अपराधियों ने कर दी. शुक्रवार की सुबह ज्ञानचंद्र का शव घर के आगे बासा पर मिला. शव की दाहिनी कनपट्टी पर धारदार हथियार से काटा गया है. इसके अलावा शरीर पर लाठी-डंडे से पिटाई के भी निशान हैं. ज्ञानचंद्र के पुत्र के […]

रूपौली(पूर्णिया) : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सपहा गांव के किसान ज्ञानचंद्र की हत्या अपराधियों ने कर दी. शुक्रवार की सुबह ज्ञानचंद्र का शव घर के आगे बासा पर मिला. शव की दाहिनी कनपट्टी पर धारदार हथियार से काटा गया है. इसके अलावा शरीर पर लाठी-डंडे से पिटाई के भी निशान हैं. ज्ञानचंद्र के पुत्र के बयान पर 16 लोगों को नामजद बनाया गया है.

ज्ञानचंद्र ने मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में मंत्री पद के लिए नामांकन किया था. नामांकन के दौरान ही एक अन्य प्रत्याशी अरविंद मंडल से विवाद हो गया था. उस दौरान अरविंद ने जान मारने की धमकी दी थी.

पुलिस को दिये आवेदन में मृतक के पुत्र ने कहा कि 16 तारीख को उनके पिता ज्ञान चंद्र सिंह मत्स्य विभाग के मंत्री पद पर नामांकन करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक अन्य प्रत्याशी टुनो मंडल उर्फ अरविंद मंडल से रूपौली में ही विवाद हो गया था. अरविंद ने वहीं जान से
रूपौली में किसान…
मारने की धमकी दी थी. शुक्रवार की देर रात प्रतिद्वंद्वी टुनो मंडल उर्फ अरविंद मंडल दरवाजे पर पहुंचा. पिता को यह कह कर अपने साथ ले गया कि मत्स्य समिति चुनाव को लेकर बैठक है. उनके पिता अरविंद के साथ चले गये. सुबह सो कर उठा, तो देखा कि उसके पिताजी अब तक नहीं लौटे हैं. काफी खोजबीन के बाद सुबह बासा पर जोगी मंडल अपने पशु को चारा देने पहुंचे तो ज्ञान चंद्र सिंह का शव देखा. हल्ला करने पर लोग इकट्ठा हुए और चीखने-चिल्लाने लगे. हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि ज्ञान चंद्र सिंह को शुक्रवार की रात 12 बजे करीब गांव में भक्ति पूजा के दौरान देखा गया था.
इधर, घटना की सूचना पर पहुंची टीकापट्टी पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस पूजा स्थल के पास भी पहुंची. सूत्रों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय गोदी टोला के आसपास खेत में हत्या को लेकर कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. ज्ञानचंद्र के दो पुत्रों में एक पवन रेल पुलिस में है जबकि दूसरा पहाड़ी मंडल घर पर ही रहता है. टीकापट्टी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव, रूपौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
राजनीति में सक्रिय थे ज्ञानचंद्र : ज्ञान चंद्र सिंह राजनीति में काफी आगे रहते थे. वे वर्ष 2001 से पंचायत चुनाव में अपना भाग्य अजमाते आ रहे हैं. अब तक जीत हासिल नहीं हो पायी थी लेकिन पंचायत राजनीति में सक्रिय रहते थे. सुबह जब पंचायत में हत्या आग की तरह फैल गया सभी लोग देखने पहुंचे. जिप अध्यक्ष क्रांति देवी, सरपंच रतन कुमार रतन, अशोक मंडल, श्याम सुंदर मास्टर सहित तमाम लोग पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.
नामांकन के दौरान हुआ था विवाद, दी थी धमकी
मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में मंत्री पद के लिए किया
था नामांकन
पुत्र के बयान पर 16 लोग नामजद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें