22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव पीड़ा से छटपटा रही महिला को नर्स ने जड़ा थप्पड़

पीड़िता को वार्ड से कर िदया बाहर परिजनों का हंगामा हॉस्पिटल मैनेजर ने परिजनों को किया शांत, जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा आक्रोशित परिजन प्रसूता को लेकर गये प्राइवेट नर्सिंग होम हंगामे के वक्त जांच में सदर अस्पताल पहुंची थी भासा की टीम पूर्णिया : बाइक पर शव ले जाने के मामले में अपनी […]

पीड़िता को वार्ड से कर िदया बाहर परिजनों का हंगामा

हॉस्पिटल मैनेजर ने परिजनों को किया शांत, जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा
आक्रोशित परिजन प्रसूता को लेकर गये प्राइवेट नर्सिंग होम
हंगामे के वक्त जांच में सदर अस्पताल पहुंची थी भासा की टीम
पूर्णिया : बाइक पर शव ले जाने के मामले में अपनी जगहंसाई करा चुके सदर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इनसानियत को तार-तार करनेवाली एक और घटना हो गयी. सोमवार को सदर अस्पताल में एक प्रसूता को नर्स ने थप्पड़ मार कर वार्ड से बाहर कर दिया. उस वक्त वह प्रसव पीड़ा से छटपटा रही थी और उसे रक्तस्राव भी हो रहा था.
उसके साथ आशाकर्मी भी आयी थी. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. यह सारा वाकया उस वक्त हुआ जब भासा की स्टेट टीम जांच के लिए सदर अस्पताल आयी हुई थी. उस वक्त आनन-फानन
प्रसव पीड़ा से…
में मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही थी.
बेड पर जाने में देर की, तो आग बबुला हो गयी नर्स
पीड़ित महिला नाजिया परवीन कसबा के संझेली गांव के मो करीम की पत्नी है. उसके भाई शहबाज आलम ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद रविवार को रात में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सुबह में भी वह दर्द से काफी छटपटा रही थी. नर्स ने उसे बेड पर जाने के लिए कहा, लेकिन उसने बेड पर जाने में देर कर दी. इसी बात को लेकर नर्स आग-बबूला हो गयी और उसे तीन-चार थप्पड़ जड़ दिये. उसके बाद उसे वार्ड से बाहर कर दिया. जब यह बात परिजनों को पता चली तो वे लोग हंगामे पर उतारू हो गये. आक्रोशित परिजनों ने सीएस को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद हॉस्पिटल मैनेजर शिंपी कुमारी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल की. इस संबंध में एचएम शिंपी कुमारी ने बताया कि प्रसूता के परिजनों ने थप्पड़ मारने की शिकायत की थी. मामले का तुरंत ही निबटारा कर लिया गया. परिजनों को भरोसा दिलाया गया कि प्रसूता के इलाज में अब कोई शिकायत नहीं होगी. हालांकि परिजन दोबारा इलाज कराने के लिए तैयार नहीं हुए और प्रसूता को लेकर चले गये. उन्होंने बताया कि यह घटना काफी गंभीर है. इस मामले की जांच करा कर दोषी स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें