पूर्णिया : नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने रमजान में मुसलिम बहुल इलाके में अनवरत बिजली के लिए 25 फीडरों को प्राथमिकता के तौर पर बिजली आपूर्ति तेज कर दी है. इससे मुसलिम बहुल इलाकों में रमजान के दिनों बिजली काफी बेहतर हो गयी है. उक्त जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में बिजली आपूर्ति के लिए सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली गयी है. रमजान को लेकर मुसलिम बहुल इलाके में बिजली आपूर्ति की खास व्यवस्था की गयी है.
इसके अलावा जिले के बायसी, अमौर एवं बैसा फीडर में बिजली की अनवरत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है. इन फीडरों से बिजली आपूर्ति में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी संबंधित कनीय अभियंता एवं बिजली मिस्त्री को लगा दिया गया है. बिजली के सभी स्थानीय कार्यालयों को भी कड़े निर्देश दे दिये गये हैं.