7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पॉजिटिविटी रेट बना चिंता का सबब, 13 जिलों में दो प्रतिशत से अधिक का आंकड़ा

सेंपलों की जांच के आंकड़े बता रहे हैं कि जिन जिलों में 100 से कम संक्रमित मिले हैं, वहां पर पॉजिटिविटी रेट दो से पांच प्रतिशत के अंदर पायी गयी है.

पटना. बिहार में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में हो रही वृद्धि दर चिंताजनक बनती जा रही है. शनिवार को राज्य के सिर्फ आठ जिलों में पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत से अधिक थी, तो यह रविवार को बढ़ कर 13 जिलों तक पहुंच गयी.

सेंपलों की जांच के आंकड़े बता रहे हैं कि जिन जिलों में 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहां पर पॉजिटिविटी रेट दो से पांच प्रतिशत के अंदर पायी गयी है. इसका उदाहरण हैं मुंगेर जिले में 91 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, जहां 2.26 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है. जबकि पूर्णिया जिले में सिर्फ 63 पॉजिटिव पाये गये हैं और उस जिले में जांच कराये गये 3.14 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.

लखीसराय जिले में सिर्फ 90 लोग पॉजिटिव हैं जबकि 4.81 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट पायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को राज्य के सभी जिलों की पॉजिटिविटी रेट जारी की है. इसमें पाया गया है कि पटना जिले में सर्वाधिक 21.94 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है.

इसके अलावा लखीसराय में 4.81 प्रतिशत, जहानाबाद में 4.75 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर जिले में 4.20 प्रतिशत, पूर्णिया जिले में 3.14 प्रतिशत, सहरसा जिले में 3.03 प्रतिशत, अरवल जिले में 2.10 प्रतिशत, औरंगाबाद जिले में 2.44 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है.

गया जिले में 2.61 प्रतिशत, जमुई जिले में 2.70 प्रतिशत, मुंगेर जिले में 2.26 प्रतिशत, नालंदा जिले में 2.16 प्रतिशत, सारण जिले में 2.06 प्रतिशत संक्रमित पाये गये हैं. दिलचस्प है कि पटना में 2018 मरीजों में 21.94 और गया में मरीजों की संख्या 258 और पॉजिटिविटी रेट 2.61 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें