7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी पटना में छात्रावास में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

राजधानी पटना में रविवार को अपराधियों ने छात्रावास में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

पटना. राजधानी पटना में रविवार को अपराधियों ने छात्रावास में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान विष्णु उर्फ सिग्मा पासवान के रूप में की गई है. वह रिटायर प्रोफेसर नंदलाल पासवान के बेटा था और लंबे समय से हॉस्टल में ही रह रहा था. यह घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर छात्रावास की है. सूत्रों का कहना है कि छात्रावास में चल रहे कुछ गोरखधंधे की सूचना उसे थी. संभवत: इसी कारण उसकी हत्या की गई है.

पुलिस के अनुसार शनिवार की रात कुछ हथियारबंद अपराधियों ने छात्रावास में रह रहे विष्णु उर्फ सिग्मा पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या क्यों की गई है, फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर, इस घटना के बाद छात्रावास में रह रहे छात्रों भयभीत हो गए हैं. विष्णु उर्फ सिग्मा पासवान के परिवार की ओर से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

बहादुरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि विष्णु उर्फ सिग्मा पासवान मंदबुद्धि का व्यक्ति था. लंबे समय से छात्रावास में रहा करता था और छात्रावास में बनने वाले खाना बनाने में लोगों की मदद किया करता था. इधर, सूत्रों का कहना है कि छात्रावास में रहने वाले कुछ छात्र गलत काम से जुड़े हैं. विष्णु को इसकी भनक लग गई थी. वो अनजाने में इसकी चर्चा भी कुछ लोगों के सामने कर दिया था. सभंवत: गलत काम में लगे छात्र पोल खुलने के भय के कारण शनिवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें