7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, शंभू सिंह पटेल व सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश ने थामा जदयू का दामन

कहलगांव के पूर्व विधायक और दिग्गज कांग्रेस नेता रहे दिवंगत सदानंद सिंह के पुत्र इंजीनियर शुभानंद मुकेश व सदानंद सिंह के करीबी रहे नेता शंभू सिंह पटेल ने आज जदयू का दामन थाम लिया.

बिहार कांग्रेस को एकबार फिर झटका लगा है. इस बार जदयू ने कांग्रेस में तोड़-फोड़ किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ व दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद सिंह अब जदयू के हो गये हैं. रविवार को पटना में अपने समर्थकों के साथ शुभानंद मुकेश ने जदयू का दामन थामा है. कांग्रेस के दो उम्मीदवारों को जदयू ने पार्टी में शामिल किया है. भागलपुर से शुभानंद मुकेश तो कैमूर से शम्भू सिंह पटेल ने कांग्रेस छोड़कर जदयू ज्वाइन कर लिया.

सदानंद सिंह को बिहार कांग्रेस में सबसे मजबूत पकड़ वाला नेता माना जाता रहा. वो बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे. हाल में ही सदानंद सिंह का जब निधन हुआ तो उनके बेटे शुभानंद मुकेश ने कांग्रेस आलाकमान के आचरण को लेकर बगावत की सुर छेड़ दी. शुभानंद ने आरोप लगाया कि उनके पिता सदानंद सिंह कांग्रेस के लिए ही लड़ते-मरते रहे लेकिन जब उनकी हालत नाजुक हुई तो किसी ने सुध नहीं ली. शुभानंद ने तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया था और बताया था कि सीएम विरोधी खेमे से होकर भी उनके पिता के लिए शुरू से ही मददगार बने. उन्हें प्लेन से लाने से लेकर अस्पताल तक में इलाज को लेकर पहल की.बता दें कि सदानंद सिंह ने पिछला चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था और अपने बेटे शुभानंद मुकेश को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया था.

सदानंद सिंह के निधन के बाद यह चर्चा तेज हो गयी थी कि शुभानंद मुकेश अब जल्द ही जदयू का दामन थाम सकते हैं. हुआ भी कुछ ऐसा ही, शुभानंद ने आज पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित मिलन समारोह में अपने अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जदयू का दामन थाम लिया. उनके साथ कांग्रेस के नेता शंभू सिंह पटेल ने भी जदयू ज्वाइन कर लिया. भभुआ से राजनीति करने वाले शंभू सिंह पटेल को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का करीबी माना जाता रहा है.


Also Read: लालू परिवार से रिश्ते बिगड़ने के बाद भी साधु और तेज प्रताप दिखे थे साथ, आज मामा ने दिलाई याद

कहलगांव के पूर्व विधायक और दिग्गज कांग्रेस नेता रहे दिवंगत सदानंद सिंह के पुत्र इंजीनियर शुभानंद मुकेश द्वारा पिछले दिनों अपने कार्यकर्ताओं के साथ जदयू में शामिल होने की घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए कहलगांव विधान सभा क्षेत्र से करीब ढाई हजार कार्यकर्ता के साथ पटना पहुंचे थे.बसों और निजी वाहनों से कार्यकर्ताओं ने कूच किया था.

बता दें कि कुछ दिन पहले कहलगांव, सन्हौला व गोराडीह के प्रखंड कांग्रेस अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुभानंद के पक्ष में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और जदयू में शामिल होने की घोषणा की थी. रविवार को पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह व अन्य नेताओं के समक्ष शुभानंद मुकेश अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें