संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार शाम अचानक जदयू प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री अशोक कुमार चौधरी भी थे. उन्होंने मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री अपने कार्यालय कक्ष में चले गये. इसकी जानकारी मिलते ही वहां पहले से मौजूद कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने सभी का हालचाल लिया. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. करीब 20 मिनट तक रुकने के बाद मुख्यमंत्री वहां से रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है