27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : नीट पेपर लीक मामले में दो की जमानत अर्जी खारिज

नीट यूजी पेपर लीक मामले में कोर्ट ने दो अभियुक्तों की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. वहीं एक अन्य काेर्ट ने एक आरोपित की जमानत याचिका पर पुलिस से केस डायरी और आपराधिक इतिहास की मांग की है.

न्यायालय संवाददाता, पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के प्रश्न पत्र लीक मामले में पटना की एक अदालत ने जेल में बंद दो अभियुक्तों की नियमित जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. पटना व्यवहार न्यायालय के प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी नवम की अदालत ने शुक्रवार को मामले के दो अभियुक्तों अनुराग यादव और रानी कुमारी की ओर से दाखिल याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उन्हें नियमित जमानत पर मुक्त करने से इन्कार कर दिया. दूसरी ओर अदालत ने शुक्रवार को ही अभियुक्त अमित आनंद की ओर से दाखिल की गयी जमानत याचिका पर पुलिस से इस अभियुक्त के खिलाफ इकट्ठा किये गये ब्योरावार सबूतों केस डायरी और उसके आपराधिक इतिहास की मांग की है.

सॉल्वर गैंग के सदस्य को नहीं मिली जमानत

नीट यूजी में बसडीला में स्थित सीबीएसइ स्कूल के केंद्र से गिरफ्तार साॅल्वर सदस्य राजस्थान के बाडमेर जिले के कुडला थाना क्षेत्र के रिको निवासी सुंरग कुमार के पुत्र सतीश कुमार की जमानत याचिका प्रभारी सीजेएम शैलेंद्र राय के कोर्ट ने खारिज कर दी. सीबीएसइ परीक्षा सेंटर की प्रिंसिपल पिंकी कुमारी के आवेदन पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. पुलिस अब सॉल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

क्या है मामला :

नीट यूजी पांच मई को आयोजित हुआ था. इसी दौरान पटना के शास्त्री नगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने गुप्त सूचना पर एक वाहन को रोक कर उसकी जांच की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया व उनके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये. गिरफ्तार एक अभियुक्त की निशानदेही पर विद्युत बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल से एक परीक्षार्थी आयुष राज को भी गिरफ्तार किया गया. आरोप के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि इस परीक्षा के प्रश्न पत्र चार-पांच मई की रात में कई छात्रों को दिये गये और उन्हें उनके उत्तर रटाये गये थे. इस मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें