19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों में आरटीइ के तहत एडमिशन के लिए गया से आये सबसे अधिक 3613 आवेदन

राज्य के निजी स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा एक में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.

पटना में 1071 अभिभावकों ने किया आवेदन

संवाददाता, पटना

राज्य के निजी स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा एक में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ज्ञान दीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून है. शिक्षा विभाग से प्राप्त आकड़ों के मुताबिक अब तक सबसे अधिक गया से 3613 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि सबसे कम आवेदन पश्चिम चंपारण से 59 और पूर्वी चंपारण से 68 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदन की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर की जा रही है. इसके अलावा पटना जिले से कुल 1071 अभिभावकों ने आरटीइ के तहत एडमिशन के लिए आवेदन किया है.

ये कर सकते हैं आवेदन :

अलाभकारी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समूह के बच्चे के माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख होनी चाहिए. इसी तरह कमजोर वर्ग में सभी जाति व समुदाय के बच्चे जिनके माता-पिता का वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए. कक्षा में एक में नामांकन के लिए बच्चे का एक अप्रैल 2024 तक, छह वर्ष की आयु होना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन के समय पांच स्कूलों का चयन करना होगा. नामांकन में उन बच्चों की सबसे पहले प्राथमिकता दी जायेगी, जिनकी घर से स्कूल की दूरी एक किलोमीटर है. एक से तीन किलोमीटर वाले को दूसरी और तीन से छह किलोमीटर वाले बच्चों तीसरी प्राथमिकता दी जायेगी.

राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या

जिला – प्राप्त आवेदन

अररिया – 138

अरवल – 123

औरंगाबाद -232

बांका -452

बेगुसराय- 881

भागलपुर – 131

भोजपुर-400

बक्सर -301

दरभंगा – 503

गया -3613

गोपालगंंज-204

जमुई-513

जहानाबाद-1958

कैमूर-300

कटिहार-108

खगड़िया-184

किशनगंज-76

लखीसराय-167

मधेपुरा-144

मधुबनी-368

मुंगेर-412

मुजफ्फपुर -570

नालंदा-468

नवादा-473

पश्चिम चंपारण -59

पटना -1071

पूर्वी चंपारण -68

पूर्णिया-136

रोहतास-344

सहरसा-140

समस्तीपुर-696

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें