28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

KCR ने नीतीश कुमार की पार्टी को भेजा न्योता, जदयू की ओर से ये नेता जायेंगे हैदराबाद

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना सचिवालय भवन के उदघाटन समारोह में जदयू को निमंत्रण भेजा है. 17 फरवरी को हैदाराबाद में इस कार्यक्रम के दौरान विपक्षी नेताओं का जुटान होगा.

पटना. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना सचिवालय भवन के उदघाटन समारोह में जदयू को निमंत्रण भेजा है. 17 फरवरी को हैदाराबाद में इस कार्यक्रम के दौरान विपक्षी नेताओं का जुटान होगा. जदयू की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैदराबाद जायेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक केसीआर के इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने अपनी दिलचस्पी तो दिखाई है, लेकिन वे जाएंगे या नहीं इसपर अभी संशय की स्थिति है. हालांकि तेजस्वी यादव और ललन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.

तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद

पिछले दिनों तेलंगाना के सीएम केसीआर ने अपनी मेगा रैली में न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुलावा भेजा था और ना ही तेजस्वी यादव को ही बुलाया था. इसको लेकर बिहार में खूब सियासत हुई थी, लेकिन अब केसीआर ने दोनों दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा है. पिछले दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जदयू ने खुद को अलग कर लिया था. ऐसे में अब देखना होगा कि बीजेपी और कांग्रेस से अलग देश में तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद में लगे केसीआर की सभा में नीतीश कुमार शामिल होते हैं या नहीं.

तेलंगाना CMO की तरफ से हुआ ट्वीट

दरअसल 17 फरवरी को तेलंगाना के नये सचिवालय भवन का उद्घाटन होना है. इस कार्यक्रम के बाद बीजेपी और कांग्रेस से अलग देश में तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद में लगे केसीआर ने एक आम सभा भी बुलाई है. इसमें बीजेपी और कांग्रेस को छोड़ तमाम दलों के नेताओं को बुलावा भेजा है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को न्योता दिया है. तेलंगाना CMO की तरफ से जो ट्वीट किया गया है, बताया गया है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदि भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें