7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के डेढ़ करोड़ घरों में फहरेगा तिरंगा, सरकारी विभाग के कर्मी करेंगे झंडा फहराने के लिए प्रेरित

हर एक विभाग में कार्यरत कर्मी 10-10 घरों को झंडा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाये. यह निर्णय मुख्य सचिव की बैठक के बाद लिया गया है.

आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत बिहार के 1.5 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जीविका द्वारा जिलों में झंडा तैयार किया जा रहा है. सहकारिता विभाग झंडा निर्माण का काम बुनकर सहकारी समितियों के माध्यम से शुरू कर चुका है. साथ ही, सभी विभागों को हर घर झंडा कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गयी है.

पंचायतों में झंडोतोलन कराया जायेगा

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मुताबिक सभी पर्यटन स्थलों व पंचायतों में झंडोतोलन कराया जायेगा. पंचायत स्तर पर क्रय -विक्रय केंद्र के रूप में स्थापित कर ग्रामीणों को झंडा क्रय करने के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं , हर एक विभाग में कार्यरत कर्मी 10-10 घरों को झंडा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाये. यह निर्णय मुख्य सचिव की बैठक के बाद लिया गया है.

इन्हें दी गयी है जिम्मेदारी

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने आशा व एएनएम के माध्यम से झंडा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पुलिस विभाग सभी थानों, ओपी, चेक प्वांइट पर बैनर – पोस्टर लगाकर झंडा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं पुलिस कर्मी अपने – अपने घरों में भी झंडा फहराने के कार्य को पूरा करेंगे.

Also Read: बिहार में 55 फुट के हनुमान जी, जानिए क्या है छपरा में बनी इस भव्य प्रतिमा की खासियत
कर्मी अपने अपने घरों में झंडा फहराने का काम करेंगे

सरकारी व निजी स्कूल – कॉलेज में झंडा फहराने का कार्य शिक्षा विभाग सुनिश्चित करायेंगे. समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक आंगन बाड़ी केंद्रों पर झंडा फहराया जाएगा तथा प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता झंडा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य नीति करेंगे वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा डीएफओ कार्यालय रेंज कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ सभी कार्यालयों में एवं कर्मी अपने अपने घरों में झंडा फहराने का काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें