21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हफ्ते में जुर्माना नहीं दिया, तो कटेगा वेतन

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तेजी से समाधान करने का निर्देश दिया.

समीक्षा. लोक शिकायत के 86 मामलों में अधिकारियों पर लगाया गया है जुर्माना संवाददाता,पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तेजी से समाधान करने का निर्देश दिया. साथ ही सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन करने को कहा. उन्होंने लोक शिकायत निवारण व लोक सेवा के अधिकार, न्यायालय, मानवाधिकार, लोकायुक्त से संबंधित मामलों, पंचायत सरकार भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट, हर घर नल का जल, हर खेत को पानी सहित कई योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि लोक शिकायतों की सुनवाई से अनुपस्थित लोक प्राधिकारों का वेतन स्थगित रखते हुए अनुशासनात्मक व विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. 86 मामलों में लोक प्राधिकार पर जुर्माना लगाया गया है. एक हफ्ते में जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर वेतन से कटौती होगी. डीएम ने बैठक से गायब श्रम अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता अभियंत्रण संगठन-2 का एक दिन का वेतन रोक शो-कॉज किया है. कहा कि कार्यालय में कर्मियों व अधिकारियों को समय से उपस्थित होना है. उन्होंने कहा कि लंबित परिवादों की संख्या 2136 है. अतिक्रमणवाद के 416 मामले निष्पादन के लिए लंबित हैं. सीओ को 90 दिनों से अधिक से लंबित अतिक्रमण के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने के लिए कहा गया. अगले साल मार्च तक 112 पंचायत भवन बनेंगे : डीएम ने कहा कि अगले साल मार्च तक 112 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. उन्होंने सभी बीडीओ को इनके निर्माण के लिए लंबित भूमि चयन को अभियान चलाकर जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. जिले को आवंटित संशोधित लक्ष्य 33,620 के विरुद्ध 9939 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगी हैं. हर खेत तक सिंचाई का पानी व हर घर नल का जल की समीक्षा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें