27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल कोटे से नियुक्त कर्मियों को मिलेगी दो घंटे पहले छुट्टी

राज्य में खेल का अच्छा इको सिस्टम विकसित हो इसके लिए कई तरह से काम कर रही है. एक तरह जहां खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर रही है,तो दूसरी तरह खेल नीति से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है, ताकि प्रतिभाशाली युवा खेल की तरफ आकर्षित हों.

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को इसके लिए जारी किया विशेष निर्देश संवाददाता,पटना राज्य में खेल का अच्छा इको सिस्टम विकसित हो इसके लिए कई तरह से काम कर रही है. एक तरह जहां खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर रही है,तो दूसरी तरह खेल नीति से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है, ताकि प्रतिभाशाली युवा खेल की तरफ आकर्षित हों. खेल नीति के तहत पिछले साल कई चरणों में राज्य के लिए पदक लाने वाले खिलाड़ियों की नियुक्ति विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर की गयी है. नियुक्ति के बाद अब इन खिलाड़ियों के सामने अभ्यास में समय की बाधाएं आने लगी हैं. कई नव नियुक्त खिलाड़ियों ने सामान्य प्रशासन विभाग से अपनी कार्यअवधि को लेकर मार्ग निर्देशन मांगना शुरू कर दिया . मामले की गंभीरता को देखते यह निर्देश जारी किया गया है कि खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए साामान्य कर्मचारियों की तुलना में दो घंटे पहले छुट्टी दी जाये, लेकिन छुट्टी के लिए शर्तें भी जोड़ दी गयी हैं. अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेल में भाग लेने का प्रमाणपत्र: सरकार का मानना है कि अभ्यास के अभाव में खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती है.इसलिए ऐसे सभी खिलाड़ी सरकारी सेवकों को, जो नियमित रूप से मान्यताप्राप्त राज्यस्तरीय,अखिल भारतीय असैनिक सेवा प्रतियोगिताओं,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्हें नियुक्ति के बाद नियमित अभ्यास की सुविधा प्रदान करने के लिए सभी कार्य दिवसों में कार्यालय अवधि की समाप्ति के दो घंटे पूर्व कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी जा सकेगी. यह अनुमति उनके द्वारा किसी वर्ष में किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं,अखिल भारतीय असैनिक खेल प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व कर भाग लेने का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये जाने के आधार पर विभागाध्यक्ष के अनुमोदन से दिया जा सकेगा. इन खेलों में भाग लेने वाले सरकारी खिलाड़ियों को सवैतनिक अवकाश भी दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें