संवाददाता, पटना.
लगभग 21 माह बाद मुरेठा खोलेंगे. वे अयोध्या में सिर मुंडवाकर भगवान राम के चरणों में पगड़ी समर्पित करेंगे. शुक्रवार को इस फैसले के बारे में सम्राट ने कहा कि दो और तीन जुलाई को वे इसके लिए अयोध्या दौरे पर रहेंगे. कहा कि जब मैंने यह बात कही थी तो वो भावुक क्षण था. लेकिन, भाजपा के पूरे प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व ने जब निर्णय लिया कि नीतीश कुमार के साथ जायेंगे तो अब मैंने निर्णय लिया है कि मैं अयोध्या जा रहा हूं. मैं अपना सिर मुंडवाऊंगा और मुरेठा प्रभु श्रीराम के चरणों में दूंगा. बिहार के विकास के लिए व्यक्तिगत कुछ नहीं हो सकता है. व्यक्तिगत निर्णय को निरस्त भी किया जा सकता है. मालूम हो कि सितम्बर 22 में अपनी मां के निधन के बाद पगड़ी (मुरेठा) बांधी थी और ऐलान किया था कि वह इस पगड़ी को तब खोलेंगे जब नीतीश कुमार को सीएम पद की कुर्सी से हटा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है