11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी! शिक्षा विभाग ने वेतन और पेंशन के लिए जारी किए 14 अरब से अधिक रुपये

विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के विविध प्रकार के भुगतान के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1800 करोड़ की राशि को स्वीकृत की गयी है. वेतन और पेंशन आदि के लिए यह राशि विश्वविद्यालय वार उनकी मांग के मुताबिक दी गयी है.

बिहार शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के 2,64,420 शिक्षकों को वेतन और करीब 15 हजार से अधिक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को वेतन और पेंशन के भुगतान के लिए 14 अरब से अधिक राशि जारी कर दी है. यह राशि तत्काल भाव से खर्च करने की अनुमति भी दे दी गयी है.

12.19 अरब रुपये दिये गये

पंचायती राज संस्थाओं के 70 हजार से अधिक प्राथमिक और मध्य स्कूलों के शिक्षकों और जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के पद पर कार्यरत 264620 शिक्षकों का दिसंबर का वेतन दिया जाना है. इन शिक्षकों के लिए 12.19 अरब रुपये दिये गये हैं.

समग्र शिक्षा अभियान के लिए केंद्र से मिली कम राशि

जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में समग्र शिक्षा अभियान के लिए केंद्र से कम राशि मिली है. लिहाजा राज्य स्कीम मद से सहायक अनुदान के रूप में 1.39 खरब रुपये स्वीकृत की गयी है. इसी में से 12 अरब से अधिक की राशि वेतन भुगतान के लिए जारी की है. शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि जिलेवार दी गयी है.

विश्वविद्यालयों में भुगतान के लिए 245 करोड़

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय को छोड़ कर प्रदेश के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों व पेंशन धारकों के वेतन और पेंशन इत्यादि भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 245 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है. इसी राशि में से अंगीभूत कॉलेजों एवं घाटानुदानित कॉलेजों के शिक्षकों के वेतन का भी भुगतान किया जाना है.

2022-23 में 1800 करोड़ की राशि स्वीकृत

जानकारी हो कि विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के विविध प्रकार के भुगतान के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1800 करोड़ की राशि को स्वीकृत की गयी है. वेतन और पेंशन आदि के लिए यह राशि विश्वविद्यालय वार उनकी मांग के मुताबिक दी गयी है. इस राशि के जरिये दिसंबर माह के वेतन और पेंशन आदि का भुगतान किया जाना है. जानकारों के मुताबिक स्कूलों और विश्वविद्यालयों में वेतन का भुगतान करीब एक माह विलंब से चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें