-राज्य के पारंपरिक विश्वविद्यालयों को देना होगा पावर पाइंट प्रेजेंटेशन, उच्च शिक्षा विभाग ने मांगी रिक्तियों की भी जानकारी
पावर पाइंट प्रेजेंटेशन में शिक्षा विभाग को यह बताना होगा कि किस प्रकार सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के कारण बजट को कम किया गया है या किस प्रकार नयी नियुक्तियों के कारण बजट को बढ़ाया गया है. नयी नियुक्ति और उसके नियोक्ता की जानकारी भी देनी होगी. अतिथि शिक्षक के संंबध में अलग से स्लाइड प्रस्तुत की जाये. पावर पाइंट प्रेजेंटेशन में अगर विश्वविद्यालय चाहें तो बकाया वेतन / बकाया महंगाई भत्ता / बकाया पेंशन/ बकाया महंगाई राहत / एनपीएस आदि राशि की मांग कर सकते हैं. हालांकि इसकी अलग-अलग स्लाइड में दर्शाया जाये. विभाग विश्वविद्यालयों के बजट प्रस्तावों की इतनी व्यापक समीक्षा पहली बार करने जा रहा है.
प्रस्तावित बजट की समीक्षा के लिए विश्वविद्यालय वार रोस्टर विश्वविद्यालय- समीक्षा बैठक की तिथिकामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, – 15 मई
पूर्णिया और मुंगेर विश्वविद्यालय- 16 मई
बीएन मंडल और मगध विश्वविद्यालय- 21 मई
वीर कुंवर सिंह विवि और तिलका मांझी भागलपुर विवि- 22 मईबीआरए बिहार विवि और पटना विश्वविद्यालय – 24 मई
पाटलिपुत्र और जेपी विश्वविद्यालय- 28 मईललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय- 29 मई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है