10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपग्रेड होकर बने 90 थानों का हुआ सीमांकन

ओपी (आउटपोस्ट) से अपग्रेड होकर बने 90 पुलिस थानों का सीमांकन पूरा हो गया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

पटना. ओपी (आउटपोस्ट) से अपग्रेड होकर बने 90 पुलिस थानों का सीमांकन पूरा हो गया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. विभागीय जानकारी के अनुसार गया के नौ, मुजफ्फरपुर के आठ, बेगूसराय के सात, मुंगेर के छह, कटिहार के पांच, दरभंगा के चार, सारण के तीन, किशनगंज के दो समेत करीब एक दर्जन जिलों में अपग्रेड हुए थानों का सीमांकन किया गया है. इसके पहले ओपी जिन थानों के अंतर्गत चलते थे, उन्हीं का दायरा छोटा कर अपग्रेड थानों को इलाके बांटे गये हैं. पहले ओपी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर पैतृक थाने से दूरी होने के कारण पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को पहुंचने में काफी समय लग जाता है, जिससे अपराधियों पर अंकुश रखने और अपराध नियंत्रण में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार, ओपी से अपग्रेड होने के बाद नव उत्क्रमित थानों में प्राथमिकी भी दर्ज हो सकेगी. इन थानों में पुलिसकर्मियों की संख्या और संसाधन भी बढ़ाये जा रहे हैं. आपातकालीन सेवा के लिए जारी डायल-112 से भी इन थानों से टैग किया जायेगा. मालूम हो कि बढ़ती आबादी और बेहतर विधि-व्यवस्था को लेकर हाल ही में 176 आउट पोस्ट को पुलिस थानों में अपग्रेड किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें