28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या कर लाश के अंतिम संस्कार की आशंका

पटना सिटी. विवाहिता की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने की आशंका मायके वालों ने जताते हुए बाइपास थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

पटना सिटी. विवाहिता की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने की आशंका मायके वालों ने जताते हुए बाइपास थाना में शिकायत दर्ज कराई है. विवाहिता की मां ने पुलिस को बताया है कि बेटा जन्म नहीं होने पर ससुरालवालों ने बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद लाश का अंतिम संस्कार कर दिया है. मृतका की मां बबीता देवी ने बताया कि वर्ष 2016 में बाइपास थाना क्षेत्र के मर्ची गांव निवासी रंजीत कुमार से बेटी सुलेखा की शादी की थी. शादी के बाद सुलेखा ने बच्ची को जन्म दिया. उसकी मौत हो गयी. दूसरी बार भी बच्ची के जन्म लेने से ससुरालवाले नाराज थे. मां का आरोप है कि बेटा नहीं होने के कारण ससुरालवाले सुलेखा को प्रताड़ित करते रहते थे. मृतक के भाई दिवेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम सुलेखा ने फोन करके बताया कि उसके साथ मारपीट की है. इसके बाद यहां आये तो कुछ पता नहीं चला. ऐसे में आशंका है कि मारपीट कर बेटी की हत्या कर लाश का अंतिम संस्कार किया गया है. ससुराल पक्ष के लोग घर में ताला बंद कर फरार हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि परिवार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें छह को आरोपित किया गया हैं. घर में ताला बंद कर ससुराल वाले फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें