संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि चार मई है. इस बीच गुरुवार को समिति ने कहा कि सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) माध्यमिक स्तरीय नौवीं से 10वीं कक्षाओं के लिए वैकल्पिक समूह में वाणिज्य विषय (विषय कोड:120) को शामिल किया गया है. इस विषय में आवेदन पत्र भरने व परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह मई तक विस्तारित की गयी है. वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com/login पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है