35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के वार्डों में बनेंगे स्वच्छता केंद्र, 15 मई तक चलेगा गार्वेज फ्री सिटी का अभियान

16 मई से सभी वार्डों में स्वच्छता केंद्रों का भी निर्माण कर मिशन चकाचक चलाया जायेगा. इससे सभी नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बातों की जानकारी होगी. आम जनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष रूप से अभियान शुरू किया जा रहा है.

पटना नगर निगम के वार्डों में एक स्वच्छता केंद्र का निर्माण किया जायेगा. इस केंद्र से सफाई की सभी गतिविधियां संचालित होंगी. नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पटना नगर निगम द्वारा सोमवार से मिशन चकाचक के तहत सभी मार्केट में जन-जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. 15 मई तक शहर के बाजारों में वेंडरों को सूखा एवं गीला कचरा अलग करने के लिए जागरूक किया जायेगा.

अभियान के दौरान वेंडरों को दो डस्टबिन का इस्तेमाल करने, सूखा गीला कचरा अलग रखने, कचरे को सफाई एक्सप्रेस में डालने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी जा रही है. अंचल स्तर पर टीम इसके लिए जुट गयी है. 16 मई से सभी वार्डों में स्वच्छता केंद्रों का भी निर्माण कर मिशन चकाचक चलाया जायेगा. इससे सभी नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बातों की जानकारी होगी. आम जनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष रूप से अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायत एवं के लिए पटना नगर निगम की हेल्पलाइन नंबर 155304 पर कॉल करें.

मिशन चकाचक अभियान के तहत निगम की ओर से व्यापारिक मंडियों में चिह्नित जगहों और सब्जी मंडी में कचरा गाड़ी लगा दी गयी है. निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी मो फिरोज ने बताया कि अंचल के आठ वार्ड में 21 जगह चिह्नित किये गये हैं. जहां पर हर दिन दोपहर दो बजे से लेकर रात दस बजे तक इ-रिक्शा कचरा गाड़ी रहेगी. दुकान से निकलने वाला कचरा दुकानदार को खुद गाड़ी में डालना होगा. सड़क पर फेंकने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि चौकशिकारपुर नाला पर सब्जी मंडी, बाललीला गुरु द्वारा, चौक तरकारी बाजार, मोर्चा पर सब्जी मंडी, मथनीतल सब्जी मंडी, सिटी मोट मारूफगंज, मालसलामी ओपी साह हॉल, मालसलामी फल मंडी, बोरीदास की भट्ठी सब्जीमंडी, गुरु का बाग के अंदर व कटरा बाजार मेन रोड समेत अन्य जगहों पर यह गाड़ी लगने लगी है. दूसरी ओर निगम अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल हक शिवानी ने बताया कि डस्टबीन लगाने के साथ अब इ-रिक्शा कार्ट भी शाम चार बजे से दस बजे रात तक लगा रहेगा. गायघाट सब्जी मंडी, कत्थक तल सब्जी मंडी, अगमकुंआ सब्जी मंडी, गुलजारबाग झंगरी हाट मंडी, मीनाबाजार सब्जी मंडी व खाजेकलां सब्जी मंडी के अलावा अन्य जगह चिह्नित की गयी है.

मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव कुमार को निगरानी का दायित्व सौंपा गया है. इन ई रिक्शा कार्ट को हरी झंडी दिखाने का कार्य दोनों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने किया. इस दौरान जागरूकता अभियान चलाते हुए सूखा व गीला कचरा अलग रखने और इधर उधर नहीं फेंकने के लिए भी निर्देशित किया गया. आयोजन में नगर प्रबंधक असगर अली, संजय कुमार समेत अन्य शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि व्यापारिक मंडियों व दुकानों के बाहर सड़क पर कचरा गिराने वाले व्यापारियों और सड़क पर कचरा फेंकने पर निगम की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान जुर्माना भी लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें