35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather Forecast : दो -तीन दिनों बाद और बढ़ेगी ठंड, धुंध के कारण फिर देर से उड़े 11 विमान

अगले 48 घंटों में धुंध की स्थिति इसी तरह बनी रहेगी. नदी- तालाबों के आसपास कोहरा छाने का आसपास के क्षेत्रों में भी फैलाव होगा.

पटना. बिहार में मौसम का मिजाज और ठंड देनेवाला है. अगले दो तीन दिनों के बाद राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी.

देश के ऊपरी इलाके मसलन कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर आने वाले दिनों में और अधिक दिखने की संभावना है. बुधवार या गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में दिखेगा.

नौ दिसंबर से सूबे के अधिकतर शहरों का तापमान नीचे आने की संभावना है. इस दौरान कोल्ड डे व कोल्ड वेव की स्थिति भी बन सकती है.

वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 48 घंटों में धुंध की स्थिति इसी तरह बनी रहेगी. नदी- तालाबों के आसपास कोहरा छाने का आसपास के क्षेत्रों में भी फैलाव होगा.

इधर, धुंध से लगातार तीसरे दिन पटना एयरपोर्ट प्रभावित रहा और देर से 11 विमान उड़े. सुबह घने धुंध के कारण रनवे के आसपास 600 मीटर नीचे विजिबिलिटी चली गयी.

दोपहर 11:30 बजे एक हजार मीटर से ऊपर विजिबिलिटी होने के बाद विमानों को लैंड करने की इजाजत मिली.

पहली लैंडिंग दोपहर 11.39 बजे तय समय से 3.34 घंटा देरी से हुई और स्पाइसजेट की दिल्ली से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8721 यहां लैंड हुई.

इसके साथ अन्य 10 फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से लैंड हुईं और यहां से देर से उड़ी भी. यह देरी 3.43 घंटे से लेकर नौ मिनट तक रही.

सुबह आने वाली फ्लाइटें अधिक देरी से पहुंची जबकि दोपहर में आने वाली फ्लाइटें महज कुछ मिनट की देरी से आयीं और गयीं.

जो विमान दो-तीन घंटे देर आये और गये उनके यात्रियों को लंबे इंतजार के कारण परेशानी झेलनी पड़ी और उनमें से कई ने देरी को लेकर हंगामा भी किया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें