13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के लिए 16 से शुरु होगा नामांकन, जानिए किन 35 जिलों में होंगे मतदान

बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना का प्रकाशन बुधवार को होगा. जिसके बाद गुरुवार से नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा. 35 जिलों के 50 प्रखंडों में इस फेज में मतदान होंगे.

बिहार में पंचायत चुनाव का रंग छाया हुआ है. 15 सितंबर यानी बुधवार को तीसरे चरण की अधिसूचना जारी हो जाएगी. अगले दिन 16 सितंबर से इस फेज के लिए नामांकन का दौर भी शुरू हो जाएगा. नामांकन की अंतिम तिथि 22 सितंबर तक रहेगी. 35 जिलों के 50 प्रखंडों में इस फेज में मतदान होंगे.

तीसरा चरण

-सूचना का प्रकाशन – 15 सितंबर,2021

-नामांकन आरंभ होने की तिथि- 16 सितंबर,2021

-नामांकन की अंतिम तिथि – 22 सितंबर,2021

-नामांकन पत्रों की जांच- 25 सितंबर,2021

-नाम वापसी की अंतिम तिथि – 27 सितंबर,2021

-सिंबल आवंटन- 27 सितंबर,2021

-मतदान की तिथि- 08 अक्तूबर, 2021

-मतगणना की तिथि – 10 व 11 अक्तूबर, 2021

तीसरे फेज के लिए इन पंचायतों के लिए मतदान कराए जाएंगे…

-बक्सर जिले के डुमरांव

– भोजपुर जिले के जगदीशपुर

– कैमूर का चैनपुर

– रोहतास जिला का काराकाट

– पटना जिला का नौबतपुर व विक्रम

– नालंदा जिले के सिलाव, नगरनौसा

– गया जिले के मोहड़ा, अतरी, नीमचक बथानी

– नवादा जिले के रजौली

– औरंगाबाद जिला का बारूण

– जहानाबाद जिला का रतनीफरीदपुर

– अरवल जिला का कुर्था

– सारण जिले के गड़खा

– सीवान जिले के हुसैनगंज, हसनपुरा

– गोपालगंज जिले के भोरे

– वैशाली जिला का जनदाहा

– मुजफ्फरपुर जिला सकरा, मुरौल

– पूर्वी चंपारण जिला का तुरकौलिया, घोड़ासहन

– पश्चिम चंपारण जिला का नरकटियागंज

-सीतामढ़ी जिले के बोखरा, बथनाहा

– दरभंगा जिला का बहेड़ी

– मधुबनी जिला का फुलपरास, खुटौना

– समस्तीपुर जिले के उजियारपुर, दलसिंहसराय

– सुपौल जिला का छातापुर

-सहरसा जिला का पतरघट

-मधेपुरा जिला का गम्हरिया, घैलाढ़

– पूर्णिया जिले के बीकोठी, भवानीपुर

– कटिहार जिले के कोढ़ा

-अररिया जिले के रानीगंज

– लखीसराय जिला का हलसी

– बेगूसराय जिला वीरपुर, दंड़ारी

– खगड़िया जिला का गोगरी, परबत्ता

– मुंगेर जिले के संग्रामपुर

– जमुई जिले के जमुई, गौद्धौर

– भागलपुर जिले के सन्हौला

– बांका जिले के रजौन प्रखंड में मतदान होगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें