9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार ऑनलाइन होगा CNLU का दीक्षांत समारोह आयोजन, दो सत्रों के चारों कैटेगरी के सभी गोल्ड मेडल छात्राओं के नाम

चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) का दीक्षांत समारोह 21 दिसंबर को ऑनलाइन आयोजित होगा. इसमें बीए एलएलबी ऑनर्स और बीबीए एलएलबी ऑनर्स के 2013-2018 सत्र और 2014-2019 सत्र के 240 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. सत्र 2013-2018 में रिया चौस्की को चार कैटेगरी में गोल्ड मेडल मिला है.

चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) का दीक्षांत समारोह 21 दिसंबर को ऑनलाइन आयोजित होगा. इसमें बीए एलएलबी ऑनर्स और बीबीए एलएलबी ऑनर्स के 2013-2018 सत्र और 2014-2019 सत्र के 240 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. सत्र 2013-2018 में रिया चौस्की को चार कैटेगरी में गोल्ड मेडल मिला है.

समारोह की अध्यक्षता पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल करेंगे

सत्र 2014-2019 में गोल्ड के चारों कैटेगरी में सात्विका वार्डेय को मिला है. वहीं, एलएलएम 2018 सत्र के 15 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. पीएचडी की भी एक डिग्री मिलेगी. समारोह की अध्यक्षता पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल करेंगे, जो विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं. समारोह के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डीवाइ चंद्रचूड़ होंगे.

ऑनलाइन कंवर्सेशन में डिग्री स्क्रॉल होगी

ऑनलाइन कंवर्सेशन में डिग्री स्क्रॉल होगी. विवि कैंपस में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी कुलपति न्यायमूर्ति मृदुला मिश्रा और कुलसचिव मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने दी. इस मौके पर विभिन्न मेडलिस्ट को दिये जाने वाली डिग्री को भी प्रदर्शित किया गया. विवि ने पहले भी पूरे सूबे में नैक एक्रेडिएशन में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया था. मौके पर विश्वविद्यालय के सारे अधिकारी और अायोजक दल के सदस्य मौजूद थे.

Also Read: कोरोनाकाल में बिहार चुनाव बना नजीर, बिहार के अधिकारी देंगे बंगाल,तमिलनाडु व अन्य राज्यों को प्रशिक्षण
बीए एलएलबी ऑनर्स और बीबीए एलएलबी ऑनर्स(2013-2018)

वाइवी गिरी गोल्ड मेडल (जुरिसप्रुडेंस) : रिया चौस्की

श्यामा प्रसाद मेडल (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ): अंजनेया सिंह

पीके शाही मेडल (कंस्टीट्यूशनल लॉ) : रिया चौस्की

विजय शंकर प्रसाद गोल्ड मेडल (टॉपर) : रिया चौस्की

माता जी रामेश्वरी देवी गोल्ड मेडल : रिया चौस्की

पंडित तारा कांत झा मेडल (टॉपर) : रिया चौस्की

एडवोकेट ब्रज किशोर प्रसाद गोल्ड मेडल (टॉपर) : रिया चौस्की

फाउंडर वाइस चांसलर प्रो ए लक्ष्मीनाथ मेडल ( बेस्ट स्टूडेंट) : नेहा

बीए एलएलबी ऑनर्स और बीबीए एलएलबी ऑनर्स(2014-2019)

वाइवी गिरी गोल्ड मेडल (जुरिसप्रुडेंस) : सात्विका वार्डेय

श्यामा प्रसाद मेडल (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ): अंजली कपूर

पीके शाही मेडल (कंस्टीट्यूशनल लॉ) : स्वरलता पांडे

विजय शंकर प्रसाद गोल्ड मेडल (टॉपर) : सात्विका वार्डेय

माता जी रामेश्वरी देवी गोल्ड मेडल : सात्विका वार्डेय

पंडित तारा कांत झा मेडल (टॉपर) : सात्विका वार्डेय

एडवोकेट ब्रज किशोर प्रसाद गोल्ड मेडल (टॉपर) : सात्विका वार्डेय

फाउंडर वाइस चांसलर प्रो ए लक्ष्मीनाथ मेडल ( बेस्ट स्टूडेंट) : कार्तिकेय सत्यम

एलएलएम(2018-19)

फाउंडर वाइस चांसलर प्रो ए लक्ष्मीनाथ मेडल : नंदनी सुमन

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें