15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल ने शर्मा स्पोर्टिंग को हराया

अभिलाष कुमार (76 रन, 86 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) और हसनैन (नाबाद 53 रन, 41 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) के अर्ध शतक की मदद से बीएचपीसीएल ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शर्मा स्पोर्टिंग को तीन विकेट से हराया.

पटना़ अभिलाष कुमार (76 रन, 86 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) और हसनैन (नाबाद 53 रन, 41 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) के अर्ध शतक की मदद से बीएचपीसीएल ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शर्मा स्पोर्टिंग को तीन विकेट से हराया. ग्रुप ए में खेल रही बीएचपीसीएल टीम की चार मैचों में यह तीसरी जीत है. एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वह ग्रुप ए की अंक तालिका में चौथे नंबर हैं. शर्मा स्पोर्टिंग का यह आखिरी लीग मुकाबला था. 6 मैचों में शर्मा स्पोर्टिंग को 2 में जीत जबकि 4 में हार मिली है. ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीत कर शर्मा स्पोर्टिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन बनाये. गोविंद कुमार ने 44 गेंद में 5 चौके व 4 छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली. गोविंद के अलावा अनीस और मोहित कुमार ने 41-41 रन बनाये. बीएचपीसीएल की ओर से सौरभ तिवारी ने 2 विकेट चटकाये. अंकेश, संतोष, सतीश राय और परमेश्वर यादव को 1-1 विकेट मिला. जवाब में बीएचपीसीएल ने 39 ओवर में 7 विकेट पर 250 रन बना कर जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया. शर्मा स्पोर्टिंग की ओर से अनीस और मोहम्मद यासिन को दो-दो विकेट मिले. प्रणव और गोविंद को एक-एक विकेट मिला. विजेता टीम के अभिलाष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

संक्षिप्त स्कोर :

शर्मा स्पोर्टिंग – 40 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन, अनीस 41, चंद्रमणि पटेल 11, रिषि कुमार 20, आर्यवीर कुशवाहा 15, गोविंद कुमार 75, दिलीप कुमार 16, मोहित कुमार 41, अतिरिक्त 23, अंकेश 1/18, संतोष कुमार 1/39, सतीश राय 1/51, परमेश्वर यादव 1/30, सौरभ तिवारी 2/27. बीएचपीसीएल – 39 ओवर में 7 विकेट पर 250 रन, अभिलाष कुमार 76, परमेश्वर यादव 12, यशस्वी शुक्ला 38, तुषार कांत 35, हसनैन नाबाद 53, अतिरिक्त 26, अनीस 2/46, प्रणव 1/37, गोविंद कुमार 1/54, मोहम्मद यासिन 2/22.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें