19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: चार दिनों से लापता ऑटो चालक का शव कुएं में मिला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

परिजनों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी थी. जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाने के इलाही बाग निवासी दिलीप राय का 25 वर्षीय बेटा धीरज कुमार पिछले चार दिनों से लापता था.

पटना के गोपालपुर पुलिस ने इलाही बाग स्थित कुएं से शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. कुएं से युवक का शव मिलते के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक पिछले चार दिनों से घर से लापता था. परिजनों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी थी. जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाने के इलाही बाग निवासी दिलीप राय का 25 वर्षीय बेटा धीरज कुमार पिछले चार दिनों से लापता था. स्थानीय निवासी वीरेंद्र राय ने बताया कि धीरज लाल अपने चाचा का ऑटो चला कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

परिजनों ने बताया कि पिछले 22 फरवरी की शाम से धीरज घर से निकला तो फिर घर वापस नहीं लौटा. परिवार के लोगों ने धीरज की खोज खबर के लिए चारों तरफ सूचना दी बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चला. शनिवार को सूचना मिली कि गोपालपुर थाना के इलाहीबाग इलाके के कुएं में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग वहां जमा हुए और सूचना गोपालपुर थाने को दी. गोपालपुर प्रभारी अभिषेक रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से निकाला.

शव की पहचान इलाहीबाग निवासी धीरज कुमार के रूप में की गयी जो पिछले चार दिनों से लापता था. स्थानीय लोगों ने इसके लिए स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि धीरज लाल के लापता होने की सूचना जब वह थाना पर देने गये तो गोपालपुर थाना के पदाधिकारी ने उन्हें थाना से भगा दिया. परिवार के लोगों का यह मानना है कि अगर पुलिस आवेदन लेकर खोजबीन करती तो शायद उसकी हत्या नहीं होती.

परिजनों ने आशंका जतायी है कि धीरज की पीट-पीटकर हत्या के बाद उसे कुएं में फेंक दिया गया. इस मामले को लेकर गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मामला पारिवारिक विवाद का भी हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें