पटना : दीघा थाना क्षेत्र के सदाकत आश्रम के पास आर्मी जवान ने अपने पड़ोसी और एंबुलेस चालक अरुण कुमार व उसके बेटे शुभम कुमार को बुरी तरह से पीटा है. हाॅकी, डंडे से हमला किया गया है. इसमें दोनों को काफी गंभीर चोट आयी है.
घायल शुभम कुमार ने बताया कि घर के सामने गाड़ी खड़ा करने को लेकर छह दिन पहले भी विवाद हुआ था. रविवार को पड़ोसी आर्मी जवान ने यह आरोप लगाते हुए मारपीट की कि गमले का पौधा उखाड़ दिया.
जबकि शुभम का कहना है कि उन लाेगों ने पौधा नहीं उखाड़ा है. इसी बात को लेकर बुरी तरह से आर्मी जवान बाप-बेटे को मारा. घर की महिलाओं को भी धक्का दे दिया. घटना के बाद एंबुलेंस चालक ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.