-गलत उत्तर पर नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग संवाददाता, पटना बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने वेबसाइट biharcetbed.Inmu.in पर लिंक को जारी कर दिया है. वेबसाइट पर जाकर 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ आवेदन दो जून तक कर सकते हैं. बीएड सीइटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 जून को किया जायेगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड 17 जून को जारी किया जायेगा. सीइटी का आयोजन ऑफलाइन मोड में दो घंटे के लिए किया जायेगा. परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. उत्तरों को चिह्नित करने के लिए प्रश्न पुस्तिका के साथ एक ओएमआर शीट प्रदान की जायेगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा और गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा. बीएड सीइटी प्रवेश परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 42 अंक या 35% अंक प्राप्त करने होंगे. दूसरी ओर आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 36 अंक या 30 फीसदी अंक हासिल करने होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है