पटना. सगुना मोड़ स्थित तपेंदू इंस्टीट्यूट ऑफ स्टडीज, बीपीएड कॉलेज में आयोजित 19वीं पटना जिला भारोत्तोलन (कैडेट्स, यूथ, जूनियर, सीनियर) प्रतियोगता में अमन और खुशी कुमारी ने बेस्ट लिफ्टर का खिताब जीता. पटना जिला भारोतोलन संघ के सचिव उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुरुष वर्ग में अमन ने 59 किग्रा भार वर्ग में 155 किग्रा भार उठा कर खिताब जीता. महिला वर्ग के 55 किग्रा भार वर्ग में खुशी कुमारी ने 158 किग्रा वजन उठा कर चैंपियन बनी. प्रतियोगिता में 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है