7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से जुडने में आधार नंबर नहीं होगा बाधक, आँगनबाड़ी केंद्रों में बनेगा आधार

राज्य भर में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत जन्म से बच्चियों को जोडा जाता है.योजना का लाभ गलत तरीके से एक ही लाभुक को नही मिलें. इस कारण आधार नंबर को अनिवार्य किया गया. लेकिन आधार नंबर नहीं रहने से बहुत सी बच्चियाँ योजना से छूट जा रही है.

पटना : राज्य भर में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत जन्म से बच्चियों को जोडा जाता है.योजना का लाभ गलत तरीके से एक ही लाभुक को नही मिलें. इस कारण आधार नंबर को अनिवार्य किया गया. लेकिन आधार नंबर नहीं रहने से बहुत सी बच्चियाँ योजना से छूट जा रही है.

समाज कल्याण विभाग ने आँगनबाड़ी केंद्रों में आधार बनाने के लिए लेडिज सुपरवाइजर को ट्रेनिंग दिया है और लाकडाउन के बाद जैसे ही आँगनबाड़ी केंद्र खुलेगा. लाभुको का आधार आँगनबाड़ी केंद्र पर ही बन जायेगा.

दो हजार लेडिज सुपरवाइजर को दी गयी ट्रेनिंग सभी लेडी सुपरवाइजर को ट्रेनिंग दी गय है,ताकि आंगनवाड़ी केंद्रों में सभी लाभार्थियों का आधार कार्ड बना सके. इसके लिए आँगनबाड़ी में आधार मशीन लगाया जायेगा. अधिकारियों के मुताबिक मशीन ट्रेनिंग के बाद सभी एल एस को दे दिया गया है .

कन्या उत्थान योजना में का लाभ

  • – बच्ची के जन्म पर 2000

  • – एक साल उम्र होने व आधार पंजीकरण होने पर 1000

  • – संपूर्ण टीकाकरण पर 2000

  • – पोशाक के लिए 600, कक्षा एक से दो तक

  • – पोशाक के लिए 700, कक्षा तीन से पांच तक

  • – पोशाक के लिए 1000, कक्षा छह से आठ तक

  • – पोशाक के लिए पंद्रह सौ, नौ से 12 तक

  • – सेनेटरी नैपूकिन के लिए 300, कक्षा सात से 12 तक

  • – 12वीं पास करने पर 10,000 अविवाहित को

  • – स्नातक करने पर 25,000 शादी हुई या नहीं हुई

मुख्यमंत्री मंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सही लाभुको को मिले. लाभार्थियों को परेशानी नहीं हो, इस कारण लेडिज सुपरवाइजर को आधार बनाने का ट्रेनिंग दी गयी है. रामसेवक सिंह, मंत्री, समाज कल्याण विभाग.

Posted by : Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें