Advertisement
70 हजार झपट कर बाइक सवार फरार
मसौढ़ी : मसौढ़ी-जहानाबाद रोड स्थित एक दुकान के पास गुरुवार को दोपहर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से रुपयों भरा बैग झपट लिया और पूरब की ओर भाग निकले. बताया जाता है कि बैग में 70 हजार रुपये थे . इस संबंध में सेवानिवृत्त शिक्षक ने थाना में लिखित शिकायत की […]
मसौढ़ी : मसौढ़ी-जहानाबाद रोड स्थित एक दुकान के पास गुरुवार को दोपहर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से रुपयों भरा बैग झपट लिया और पूरब की ओर भाग निकले. बताया जाता है कि बैग में 70 हजार रुपये थे . इस संबंध में सेवानिवृत्त शिक्षक ने थाना में लिखित शिकायत की है . इधर, पुलिस प्रथमदृष्टया मामले को संदिग्ध बता रही है. जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त शिक्षक मटौढ़ा ग्रामवासी शारदाकांत राकेश दोपहर स्थानीय एसबीआइ से 70 हजार रुपये निकाल कर बाइक से घर जा रहे थे.
मसौढ़ी-जहानाबाद रोड स्थित एक दुकान के पास वे बाइक रोक एक परिचित से बातचीत करने लगे. इसी दौरान अपाची बाइक से आये दो युवकों ने उनके हाथ से रुपयों भरा बैग झपट लिया और पूरब दिशा की ओर निकल भागे. वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है.
फतुहा : को-ऑपरेटिव कॉलोनी टेंपो स्टैंड के पास अपराधियों ने कोल्हर के एक युवक से मारपीट कर पच्चीस हजार रुपये छीन लिये हैं. इस संबंध मे फतुहा थाने में लिखित शिकायत की गयी है. जानकारी के अनुसार कोल्हर निवासी ईसरी प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार अपने घर कोल्हर से टेंपो का किस्त देने के लिए 25 हजार रुपये लेकर फतुहा टेंपो से आ रहा था.
टेंपो स्टैंड में जैसे ही उतरा कोल्हर निवासी दीपक कुमार को तीन-चार की संख्या में रहे अपराधियों ने पकड़ लिया और एकांत में ले जाकर जम कर पिटाई करते हुए 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. मारपीट में युवक को सिर में गंभीर चोटें लगी हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घयाल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement