Advertisement
प्रत्याशियों में प्रतिद्वंद्विता हो, दुश्मनी नहीं : डीएम
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बाढ़, मोकामा व बख्तियारपुर नगर निकाय के प्रत्याशियों के साथ मंगलवार को बैठक की और कहा कि प्रत्याशियों के बीच में प्रतिद्वंद्विता हो, दुश्मनी नहीं. बैठक में सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया और बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया. श्री अग्रवाल […]
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बाढ़, मोकामा व बख्तियारपुर नगर निकाय के प्रत्याशियों के साथ मंगलवार को बैठक की और कहा कि प्रत्याशियों के बीच में प्रतिद्वंद्विता हो, दुश्मनी नहीं.
बैठक में सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया और बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया. श्री अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन नगर निकाय निर्वाचन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है और प्रत्येक मतदान केंद्र पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं और पेयजल के लिये टैंकर, शौचालय एवं शेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
बाढ़ नगर निकाय के प्रत्याशियों के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़ के कार्यालय प्रकोष्ठ में बख्तियारपुर एवं मोकामा नगर निकाय के प्रत्याशियों के साथ संबंधित थाना परिसर में बैठक हुई. इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मनु महाराज, अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़ सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं प्रत्याशी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement