फतुहा: स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र स्थित पाइप फैक्टरी में भीषण आग लगने से लाखों का कच्च माल जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित मां विंध्यवासिनी पाइप इंडस्ट्रीज में मंगलवार की देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते- ही -देखते फैक्टरी में रखे कच्चे माल को अपनी आगोश में ले लिया.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तब तक फैक्टरी में 300 बोरों में रखे कच्चे माल , प्लास्टिक दाना व कैल्शियम पाउडर सहित करीब 20 लाख रुपये से अधिक का कच्च माल जल कर बरबाद हो गया. अगर दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती तो आग पूरी फैक्टरी में फैल जाती. पुलिस मामले की जांच कर रही है.