Advertisement
बिहार बोर्ड के सभी काम 11 जून से क्षेत्रीय कार्यालयों से
पटना : मैट्रिक और इंटर के छात्रों को अब अपने काम के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी. अब सारे काम उनके प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यालय से होंगे. समिति कार्यालय ने 11 जून से मैट्रिक और इंटर काउंसिल के सभी काउंटरों को बंद करने का फैसला लिया है. समिति की […]
पटना : मैट्रिक और इंटर के छात्रों को अब अपने काम के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी. अब सारे काम उनके प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यालय से होंगे. समिति कार्यालय ने 11 जून से मैट्रिक और इंटर काउंसिल के सभी काउंटरों को बंद करने का फैसला लिया है. समिति की मानें तो अब भी अधिकतर छात्र समिति कार्यालय ही अपने कामों के लिए आ रहे हैं. इससे क्षेत्रीय कार्यालय में कोई काम नहीं हो पा रहा है.
तीन महीने में 75 मामले आये
समिति की ओर से नौ प्रमंडलों में नौ क्षेत्रीय कार्यालय खोले गये हैं. मार्च से इन कार्यालय में काम शुरू भी हो गया है. लेकिन, मार्च से मई तक की बात करें तो मात्र 75 मामले ही क्षेत्रीय कार्यालय से समिति के पास आये हैं. इसमें सारण से 59, सहरसा से 14 और मुजफ्फरपुर से दो मामले आये हैं.
क्षेत्रीय कार्यालयों पर नजर रखने के लिए गठित हुआ सेल
क्षेत्रीय कार्यालयों पर नजर रखने के लिए समिति की ओर से एक सेल का गठन किया गया है. हर क्षेत्रीय कार्यालय में आठ सदस्य रखे जायेंगे. इससे काम सुचारू रूप से चल सकेगा. पटना क्षेत्रीय कार्यालय में 16 कर्मचारी रखे जायेंगे.
2005-2016 तक के सारे प्रमाणपत्रों के हाेंगे काम
समिति की मानें तो क्षेत्रीय कार्यालय में 2005 से 2016 तक के सारे प्रमाणपत्रों के काम होंगे. परीक्षा संबंधित सारी जानकारी अब क्षेत्रीय कार्यालय से ही मिलेगी. प्रमाणपत्र के साथ अंक प्रमाणपत्र के लिए अब क्षेत्रीय कार्यालय में कॉमन सॉफ्टवेयर लगाये जायेंगे. झारखंड के सारे काम अभी मुख्यालय से किये जायेंगे.
समिति कार्यालय के सारे काउंटर 11 जून से बंद कर दिये जायेंगे. अब छात्रों के सारे काम क्षेत्रीय कार्यालय से ही होंगे. क्षेत्रीय कार्यालय में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement