Advertisement
रजिस्ट्री से पहले नहीं हुई 368 दस्तावेजों की जांच
गलत विवरण भर कराते हैं फर्जी तरीके से रजिस्ट्री पटना : पटना प्रमंडल में कार्यरत जिला निबंधन कार्यालय में एक वर्ष में 368 दस्तावेजों की रजिस्ट्री स्थल निरीक्षण के बगैर ही कर दी गयी. रजिस्ट्री के बाद जब इन दस्तावेजों की जांच की गयी, तो पाया गया कि इन दस्तावेजों में दर्ज जानकारी गलत है. […]
गलत विवरण भर कराते हैं फर्जी तरीके से रजिस्ट्री
पटना : पटना प्रमंडल में कार्यरत जिला निबंधन कार्यालय में एक वर्ष में 368 दस्तावेजों की रजिस्ट्री स्थल निरीक्षण के बगैर ही कर दी गयी. रजिस्ट्री के बाद जब इन दस्तावेजों की जांच की गयी, तो पाया गया कि इन दस्तावेजों में दर्ज जानकारी गलत है. गलत विवरण भर कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करायी गयी है.
जबकि, फर्जी रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए निबंधन विभाग की ओर से स्थल मुआयना की व्यवस्था की गयी है. ताकि दस्तावेजों में जमीन का सही-सही विवरण दर्ज किया जा सके. इसके बावजूद लोग फर्जी तरीके से गलत विवरण भर कर रजिस्ट्री करा रहे हैं. पटना प्रमंडल में अप्रैल, 2016 से अप्रैल, 2017 के आंकड़ों के अनुसार एक वर्ष में 368 लोगों ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराया है.
रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा जांच के बाद इन दस्तावेजों को धारा 47 ए के तहत भेज दिया गया. जहां, इन दस्तावेजों से तय एमवीआर के रूप में दस फीसदी अधिक राशि वसूल की जा रही है. इसमें ज्यादातर लाेगों ने व्यावसायिक भूमि को कृषि लैंड व निर्मित मकान को खाली जमीन दिखा कर रजिस्ट्री कराया. इनमें सबसे अधिक संख्या सासाराम जिले के बिक्रमगंज कार्यालय का और दूसरा स्थान पटना जिले का है. बिक्रमगंज में 99 दस्तावेज और पटना जिले में 50 दस्तावेज ऐसे हैं.
ये हैं नियम
निबंधन विभाग की धारा 88 के तहत स्थल जांच कर रजिस्ट्री की जानी है. इसके तहत निबंधन विभाग के निरीक्षक द्वारा 10 दिनों के अंदर स्थल जांच कर निबंधन किया जाना है.
स्थलों का निरीक्षण निबंधन विभाग के अधिकारी द्वारा की जानी है. साथ ही जमीन दूर होने पर अंचलाधिकारी के पास भी भेज दी जाती है. संबंधित अंचलाधिकारी जमीनों का निरीक्षण कर मूल्य निर्धारित कर निबंधन विभाग को भेज देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement