7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार डाला विवाहिता को

दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज पति व भैंसुर गिरफ्तार, दो लाख के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में सोमवार की शाम दहेज के लिए लाठी-डंडे से ब्याहता की पिटाई की गयी. पिटाई से बेहोश हुई 20 वर्षीय रीना देवी को मायकेवालों ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित […]

दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज
पति व भैंसुर गिरफ्तार, दो लाख के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में सोमवार की शाम दहेज के लिए लाठी-डंडे से ब्याहता की पिटाई की गयी. पिटाई से बेहोश हुई 20 वर्षीय रीना देवी को मायकेवालों ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित निजी उपचार केंद्र ले गये, जहां स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मंगलवार को इलाज के दरम्यान पीएमसीएच में ब्याहता की मौत हो गयी. मृतका की मां चिंता देवी के बयान पर दीदारगंज थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है. थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस मामले में पति व भैंसुर की गिरफ्तारी हुई है.
दीदारगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी रामाशीष राय ने 20 वर्षीया पुत्री रीना देवी की शादी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज देकर कोठिया निवासी निवासी श्याम बाबू राय उर्फ श्याम जी के पुत्र अनीस कुमार से 22 मार्च, 2016 को की थी. पिकअप वैन चलाने का काम करनेवाले अनीस शादी के पांच माह बाद से पत्नी को घरवालों के साथ मिल कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा.
दहेज प्रताड़ना से दुखी होकर रीना मायके आ गयी थी. रिश्तेदार अरुण यादव ने बताया कि पंद्रह दिन पहले रीना अपने ससुराल गयी थी. जहां दो लाख रुपये के लिए सोमवार की रात ससुराल के लोगों ने बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गयी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मां चिंता देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पति अनीस, भैंसुर राकेश, ससुर व सास के साथ अन्य को आरोपित किया गया है. इसमें पति व भैंसुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें