रोजाना एनएच 31 पर गाड़ी खराब होती रहती है. एनएच 31 का प्रयोग लोग पटना या फिर बिहारशरीफ जाने के लिए करते हैं. वहीं, पटना की ओर से आनेवाले वाहनों को बेगूसराय भागलपुर व शेखपुरा जाने के लिए इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है लेिकन रास्ता खराब होने से लोगों को परेशानी होती है.
Advertisement
गड्ढे में फंसा ट्रक, पांच घंटे तक जाम रहा एनएच 31
मोकामा: मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार गांव के पास एनएच 31 की जर्जर हालत के कारण शुक्रवार की सुबह पांच बजे एक ट्रक गड्ढे में फंस गया. इसके कारण एनएच 31 पर जाम लग गया. इस कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सुबह करीब 10 बजे ट्रक को हटाया गया इसके बाद […]
मोकामा: मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार गांव के पास एनएच 31 की जर्जर हालत के कारण शुक्रवार की सुबह पांच बजे एक ट्रक गड्ढे में फंस गया. इसके कारण एनएच 31 पर जाम लग गया. इस कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सुबह करीब 10 बजे ट्रक को हटाया गया इसके बाद यातायात सामान्य हुआ.
मालूम हो कि एनएच 31 पर काफी बड़े- बड़े गड्ढे उभर आये हैं, जिसके कारण छोटी गाड़ियों को तो समस्या उत्पन्न होती है बड़े वाहनों को भी दिक्कत होती है. शिवनार गांव के पास एनएच पर काफी दूरी तक बड़े-बड़े गड्ढे हैं. शिवनार गांव के अलावा बरहपुर गांव के पास भी एनएच 31 पर गड्ढे हैं, जिनमें वाहन फंस जाते हैं. गड्ढे में वाहन जाने पर उसका गुल्ला टूट जाता है या फिर टायर पंक्चर हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement