Advertisement
पांच वर्षों में 35 बार हटा अतिक्रमण, स्थिति वही
पटना : निगम क्षेत्र में 15,000 फुटपाथी दुकानदार हैं, जिन्होंने सड़क, फुटपाथ और पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण कर रखा है. इन अतिक्रमणकारियों से सड़कों व पार्किंग स्थलों को मुक्त कराने को लेकर हाइकोर्ट ने पिछले पांच वर्षों में दर्जनों बार निगम प्रशासन को फटकार लगायी है. कोर्ट की फटकार के बाद निगम प्रशासन ने 35 […]
पटना : निगम क्षेत्र में 15,000 फुटपाथी दुकानदार हैं, जिन्होंने सड़क, फुटपाथ और पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण कर रखा है. इन अतिक्रमणकारियों से सड़कों व पार्किंग स्थलों को मुक्त कराने को लेकर हाइकोर्ट ने पिछले पांच वर्षों में दर्जनों बार निगम प्रशासन को फटकार लगायी है. कोर्ट की फटकार के बाद निगम प्रशासन ने 35 बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, लेकिन हालात कुछ भी नहीं बदले.निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान खत्म करने के बाद स्थानीय थाने को सूचना और कोर्ट में प्रतिवेदन सौंप कर भूल जाता है.
तीन बार स्पेशल ड्राइव : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर नवंबर 2015, सितंबर, 2016 और नवंबर, 2016 में एक-एक हफ्ते का विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दौरान प्रत्येक अंचल के सात-सात मुख्य सड़कों का चयन कर वहां से अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन अतिक्रमण हटाये जाने के कुछ देर बाद ही उन जगहों पर अतिक्रमणकारी फिर से काबिज हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement