Advertisement
हंगामे और प्रदर्शन के बाद होमगार्ड की हड़ताल समाप्त
पटना : होमगार्डों की कई दिनों से चली आ रही हड़ताल सोमवार की देर शाम समाप्त हो गयी. बिहार गृहरक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ के महासचिव सुदेश्वर प्रसाद के अनुसार गृह विभाग के प्रधान सचिव ने होमगार्डों को योगदान कराने का निर्देश डीजीपी को दिया है. इसके साथ ही समान काम के लिए समान वेतन पर भी […]
पटना : होमगार्डों की कई दिनों से चली आ रही हड़ताल सोमवार की देर शाम समाप्त हो गयी. बिहार गृहरक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ के महासचिव सुदेश्वर प्रसाद के अनुसार गृह विभाग के प्रधान सचिव ने होमगार्डों को योगदान कराने का निर्देश डीजीपी को दिया है. इसके साथ ही समान काम के लिए समान वेतन पर भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इसके बाद उन लोगों ने हड़ताल को समाप्त कर दिया है. इससे पहले रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ की ओर से बड़ी संख्या में योगदान कराने सहित अन्य मांगों को लेकर होमगार्डों ने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल से रैली निकाली और प्रदर्शन किया. गृहरक्षकों का जत्था जैसे ही गर्दनीबाग से चितकोहरा की ओर बढ़ा, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने का प्रयास किया. होमगार्डों की ओर से जबरन आगे बढ़ने का प्रयास करने पर उन पर वाटर कैनन से पानी कीबौछार की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement