Advertisement
बरात में युवक की पीट-पीट कर हत्या
बिहटा : प्रखंड के कोनी टोला गांव में शनिवार की रात भोजपुर जिले से अपने दोस्त की शादी भाग लेने आये 25 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक युवक की पहचान भोजपुर जिले के बरुना नारायणपुर गांव निवासी गोवर्धन यादव के पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता […]
बिहटा : प्रखंड के कोनी टोला गांव में शनिवार की रात भोजपुर जिले से अपने दोस्त की शादी भाग लेने आये 25 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतक युवक की पहचान भोजपुर जिले के बरुना नारायणपुर गांव निवासी गोवर्धन यादव के पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है की कोनी टोला में फूटन यादव की बहन की बरात भोजपुर के नारायणपुर गांव से आयी थी. दिनेश अपने दोस्त वीरेंद्र यादव की बरात में भाग लेने पहुंचा था.
बरात में नाच का कार्यक्रम भी था. लोग नाच देखने में मशगूल थे. रात में दिनेश की हत्या कब हुई यह किसी को पता नहीं चला. रविवार की सुबह उसका शव बरात स्थल के शामियाना से दो सौ गज की दूर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. दिनेश का चेहरा सहित पूरे शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे. साथ ही घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी थे.इससे स्पष्ट लग रहा था कि दिनेश ने अपराधियों का कड़ा विरोध किया था, लेकिन उनकी संख्या अधिक होगी इसलिए वह हार गया. शादी के दरम्यान इस प्रकार की घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस के पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये और शव को ले जाने से रोक दिया. कुछ लोग घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग को लेकर अड़ गये. करीब चार घंटे तक आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज सकी. ग्रामीणों का कहना था कि आज तक ऐसा नहीं हुआ की किसी दूसरे गांव से आये बराती की कोई हत्या कर दे. घटना की सूचना पर उसके परिजन बिहटा पहुंचे.
हत्या बनी पहेली : दिनेश की हत्या फिलहाल पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है.उसके परिजन उसकी किसी की दुश्मनी की बात से इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की तफतीश के दौरान दिनेश के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है,उनसे पूछताछ की जा रही है.थानाध्यक्ष ने बताया की जल्द ही मामले को सुलझा कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रात दो बजे के करीब दो अनजान लोग एक बाइक से गांव में आये थे और पूछ रहे थे कि बरात कहां से आयी है. घटना को अंजाम भी लगभग उसी समय दिया गया होगा क्योंकि रात में नाच की वजह से भीड़-भाड़ था. जब लोग गुरहथि की रस्म करने लड़की के घर पर गये उसी समय जहां बरात ठहरी थी बहुत कम लोग बचे थे.
फुलवारीशरीफ : हारून नगर सेक्टर टू के मोड़ पर स्टील दुकानदार मो शमीम की अपराधियों ने गला घोंट हत्या कर शव को उसके दुकान में ही छिपा कर शटर बंद कर फरार हो गये. दुकानदार की हत्या कर लाश दुकान में छोड़ फरार हो जाने की खबर मिलते ही सनसनी फैल गयी. आसपास के दुकानदारों ने दुकान से बदबू और खून निकलता देख स्थानीय पुलिस को खबर की. इसके बाद रविवार को पुलिस ने दुकान का ताला तोड़ कर लाश को बाहर निकाला.
लाश काफी सड़ा -गला था. दोनों हाथ पीछे की और बंधे हुए थे. पूरी दुकान में ढेर सारा खून पसरा था. इससे पहले चार घंटे तक ऊहापोह की स्थिति बनी रही और रात आठ बजे जब दुकान से एफएसएल की टीम की मौजूदगी में लाश बाहर निकाली गयी, तो शरीर पर कपड़े भी सड़ कर फट चुके थे, जिससे शव को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा था.
वहां मौजूद मो जावेद ने लाश की शिनाख्त अपने बहनोई मो शमीम के रूप में की, तो परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक स्टील दुकानदार मो शमीम के बहनोई बिहार पुलिस में डीएसपी मो शमशुद्दीन हैं़ परिजनों के मुताबिक स्टील दुकानदार मो शमीम आठ मई को पत्नी को यह कह कर गया था कि वे डॉक्टर के साइट पर जा रहे हैं.
उधर, पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड एक्सक्यूटिव इंजिनियर स्व मो अलीमुद्दीन के बेटे मो जावेद ने दुकान को मो शमीम आलम को लीज पर सात महीने पहले ही दी थी. रविवार की शाम चार बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली तो ट्रेनी आइपीएस योगेंद्र कुमार दल-बल के साथ पहुंचे.
पुलिस ने हारून नगर मोड़ पर स्थित फैंसी मार्केट के वोल्टास आलम स्टील दुकान का शटर तोड़ा, तो उसमें बहुत सारा खून और सड़ी- गली हालत में लाश देख एफएसएल की टीम को बुलाया. लाश का हाथ पीछे बंधा हुआ था और सिर पर चोट के निशान से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या से पूर्व दुकानदार मो शमीम के साथ मारपीट की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement