पटना : पटना हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति लीला सेठ को श्रद्धांजलि दी गयी और कानून के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया. गौरतलब है कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत में यहां करीब 10 साल तक एक वकील के रूप में प्रैक्टिस की थी. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने करीब आधे घंटे तक चली शोकसभा की अध्यक्षता की. उनके अदालत कक्ष में शोकसभा का आयोजन किया गया था.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला जज लीला सेठ का निधन
अधिवक्ता केडी चटर्जी ने बताया कि पूर्ण अदालत की परंपरा के अनुसार उनको श्रद्धांजलि देने के लिए सभी न्यायाधीश और वकील एकत्रित हुए और पटना हाईकोर्ट में उनके कैरियर को याद किया. सभी अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधियों ने शोक संदेश पढ़ा और अंत में मुख्य न्यायाधीश ने अपना वक्तव्य दिया.
उन्होंने बताया कि दो मिनट का मौन रखा गया, उसके बाद अदालत की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी. शोक-संतप्त परिवार को कार्यवाही की एक प्रति दी जायेगी. देश के किसी भी हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रहीं सेठ का पांच मई को नोएडा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था.