Advertisement
पैकेज के नाम पर किसानों व नौजवानों से केंद्र सरकार ने किया छलावा : जदयू
सियासत. पार्टी ने पूछा, पीएम झूठ बोल रहे या केंद्रीय वित्त मंत्री पटना : जदयू ने केंद्र सरकार पर किसानों व नौजवानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ता नीरज कुमार और राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विशेष पैकेज की […]
सियासत. पार्टी ने पूछा, पीएम झूठ बोल रहे या केंद्रीय वित्त मंत्री
पटना : जदयू ने केंद्र सरकार पर किसानों व नौजवानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ता नीरज कुमार और राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विशेष पैकेज की घोषणा के 623 दिन बाद भी बिहार के 623 लोगों को कोई नौकरी नहीं मिली है. अगर केंद्र सरकार ने नौकरी दी है तो बताये कि किस सेक्टर में नौकरी दी है. यही नहीं किसानों के साथ भी कुछ ऐसा ही किया गया है.
कहा गया था कि मत्स्य पालन के लिए 200 करोड़ देंगे, भंडारण के लिए 600 करोड़ और सुपौल, मधेपुरा, हाजीपुर व चकाई में गोदाम निर्माण के लिए 214 की बात कही गयी थी, लेकिन एक भी राशि नहीं दी गयी. प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 अगस्त, 2015 को सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे री-पैकेजिंग कह कर केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा था. इसके जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लिखा कि विशेष पैकेज केंद्र की परियोजना है और उसे भारत सरकार क्रियांवित करेगी. इसमें पूर्व से घोषित परियोजना भी शामिल है. अगर ऐसा है तो प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं या फिर केंद्रीय वित्त मंत्री. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता है कि केंद्र पैकेज की घोषणा कर दे और राज्य को कहे कि उसमें शेयर करें. स्पेशल पैकेज की घोषणा से पहले केंद्र ने तो राज्य सरकार से कोई मशविरा भी तो नहीं लिया था. ऐसा कर केंद्र सरकार राजनीतिक-आर्थिक जालसाजी कर रही है.
श्वेत पत्र जारी करे केंद्र सरकार : राजीव : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि स्पेशल पैकेज सिर्फ धोखा है. केंद्र सरकार ने टेक्नोलॉजी, सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य पर अलग-अलग फंड की बात कही है. केंद्र को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि किस मद में कितनी राशि दी गयी? क्या वोट लेने के लिए ऐसा किया गया? विशेष पैकेज भी कहीं अन्य वादों की तरह धोखा तो नहीं है.
‘जदयू प्रवक्ताओं को जानकारी का अभाव’
पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत जदयू ने नीति आयोग से जो जानकारी मांगी वह उसके दायरे में नहीं आता. यह विषय प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित है. जदयू के विद्वान प्रवक्ताओं को यह भी नहीं मालूम कि कौन सी सूचना कहां से मांगी जाये. टाइगर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी, उसकी बड़ी राशि बिहार की विविध विकास योजनाओं के मद में खर्च हो रही है.
सूबे में पटना–कोइलवर की चार लेन में निर्माण, भोजपुर बक्सर चार लेन का निर्माण, मोकामा–खगड़िया का चार लेन में निर्माण, पटना–गया–डोभी रोड का चौड़ीकरण सहित पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर चार लेन के नये पुल का निर्माण, मोकामा में राजेंद्र सेतु से निकट रेल सह सड़क पुल कटिहार में गंगा नदी मनिहारी, साहेबगंज के बीच सड़क पुल बक्सर में गंगा नदी पर वर्तमान पुल के अलावा चार लेन वाले अतिरिक्त पुल की निर्माण के अलावा एक दर्जन से अधिक सड़कों के चौड़ीकरण व विस्तार के लिए 54 हजार 713 करोड़ दिया है.
आधा दर्जन से अधिक वृहद रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है. टाइगर ने कहा कि राज्य के मंत्री राजीव रंजन सिंह ने स्वयं विधान परिषद में 16 मार्च 2017 को स्वीकार किया है कि राज्य को विशेष पैकेज के मद में राशि मिली है, जिसमें से राज्य सरकार 6608.77 करोड़ रुपये ही खर्च कर पायी है. इसलिए जदयू के प्रवक्ता पहले आपस में सलाह–मशविरा कर बयानबाजी करे तो वह उनकी राजनीतिक सेहत के लिए बेहतर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement