7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री की पुण्य तिथि पर भजन संध्या का आयोजन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि पटना : पूर्व मंत्री महावीर चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि पर भजन संध्या का आयोजन हुआ. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी के सरकारी आवास दो पोलो रोड में निर्गुण, कबीर के दोहे, सुफी गायन सुन श्रोता […]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पटना : पूर्व मंत्री महावीर चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि पर भजन संध्या का आयोजन हुआ. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी के सरकारी आवास दो पोलो रोड में निर्गुण, कबीर के दोहे, सुफी गायन सुन श्रोता मुग्ध हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित कई नेताओं ने पूर्व मंत्री महावीर चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की. भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग सात बजे पहुंच कर लगभग सवा घंटे रहे.
उन्होंने महावीर चौधरी की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. लालू प्रसाद लगभग आठ बजे पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की आगवानी शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी व उनके भाई अरविंद चौधरी ने की. भजन संध्या में श्री श्री रविशंकर के साथ रहनेवाले मुख्य गायक सिद्धार्थ मोहन ने एक से भजन प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया.’ अमर आत्मा है मरणशील काया’ से भजन की शुरूआत की. ;राम-राम जय सीताराम, गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो’ सहित कई भजन प्रस्तुत किये. इसके बाद इससे पहले संत पशुपतिनाथ विद्यालय के छात्रों ने स्वस्तिवाचन किया. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जाने के दौरान कहा कि पूर्व मंत्री महावीर चौधरी कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तंभ थे. उनसे हमारा निकट का संबंध था. अब वे हमारे बीच नहीं हैं.
चार हुए सम्मानित
पूर्व मंत्री महावीर चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि पर महावीर चौधरी स्मृति संस्थान की ओर से सामाजिक विसंगतियों को दूर करने में उत्कृष्ट योगदान के लिए चार लोगों को सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री ने चंचल कुमारी, पूनम सिंह, सिस्टर कैथरीन व शमीउररहमान को सम्मानित किया. भजन संध्या कार्यक्रम में विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपसभापति हारुन रशीदआदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें