Advertisement
ईंट-पत्थर से कूच कर इंजीनियर की हत्या
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के कटौना गांव में रविवार की रात ईंट-पत्थर से कूच–कूच कर कटौना गांव निवासी युवक की हत्या कर दी गयी. इसकी पहचान कटौना निवासी विनोद यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव इंजीनियर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार कटौना गांव में रविवार की रात नंदे मिस्त्री के बच्ची की […]
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के कटौना गांव में रविवार की रात ईंट-पत्थर से कूच–कूच कर कटौना गांव निवासी युवक की हत्या कर दी गयी. इसकी पहचान कटौना निवासी विनोद यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव इंजीनियर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार कटौना गांव में रविवार की रात नंदे मिस्त्री के बच्ची की शादी थी और बरात आयी थी. दरवाजा लगने के बाद जयमाला हो रहा था.
इसी दौरान अचानक जेनेरेटर फेल हो गया और बत्ती गुल हो गयी. इसी बीच स्थानीय ग्रामीण और बरात के लोग आपस में भिड़ गये और बरात के लोग जेनेरेटर ठीक करने वाले मिस्त्री की जम कर पिटाई कर दी. तभी मौके पर पहुंचे इंजीनियर अनिल कुमार यादव ने बरात के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समझना तो दूर उल्टे इनके साथ जम कर मारपीट की और ईंट-पत्थर से इस कदर पीटा की घटनास्थल पर ही अनिल की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने घटना में शामिल नीतीश कुमार और श्रवण मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. किसी भी वक्त कोई अप्रिय घटना हो सकती है. हालांकि, पुलिस पूरी तरह सतर्क है और गांव में ही कैंप कर रही है.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर हाल ही में गांव आया था अनिलथाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव बचपन से ही होनहार था, वह हाल ही में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर घर लौटा था.
इस घटना से पूरे परिवार की उम्मीद चकनाचूर हो गयी. परिजनों के मुताबिक अनिल को इसी माह नौकरी ज्वांइन करनी थी, लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया माता-पिता काफी सदमे में हैं. अनिल से परिवार की बहुत उम्मीद थी, लेकिन इस घटना ने सारे उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
मसौढ़ी : धनरूआ के मिर्जापुर गांव के पास सहायक अभियंता पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि
धनरूआ के मिर्जापुर गांव के पास धनरूआ – मिर्जापुर पथ पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाये जा रहे पुल के निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को गांव के ही दो ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग अवर प्रमंडल, मसौढ़ी -धनरूआ के सहायक अभियंता नरेश चौधरी पर जानलेवा हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया.
साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए पुल निर्माण कार्य पर भी जबरन रोक लगा दी है . इस संबंध में जख्मी सहायक अभियंता नरेश चौधरी ने मिर्जापुर गांव के अखिलेश राम व चुनचुन राम के खिलाफ धनरूआ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .सहायक अभियंता का आरोप है कि उक्त दोनों ग्रामीण पुल निर्माण कार्य को जबरन रोकने का प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार की दोपहर जब पुल निर्माण का कार्य शुरू किया गया तभी दोनों वहां आ पहुंचे और गाली- गलौज करते हुए उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया .
इधर, आरोपित दोनों ग्रामीणों का कहना था कि पुल निर्माण स्थल के पास उनकी जमीन है . उस जगह पुल का निर्माण होने से उनकी फसल को भारी नुकसान हो सकता है . घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
मसौढ़ी. थाना के रहमतगंज मोहल्ले में बीते रविवार की देर रात रॉड व तलवार से दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गये . इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है .घटना का कारण बरात में नाच के दौरान गाने की फरमाइश को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद बताया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक पुनपुन थाना के पोठही में एक शादी समारोह के दौरान नाच हो रहा था .
इसी दौरान गाने की फरमाइश को लेकर मसौढ़ी के दो पक्ष आपस में भिड़ गये.बाद में दोनों वहां से मसौढ़ी के लिए रवाना हो गये और फिर थाना के रहमतगंज में पहुंच आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच रॉड व तलवार से हुई मारपीट में एक पक्ष के थाना के गंगाचक मलकाना निवासी सोनू कुमार, रंजीत कुमार, दीपक कुमार व नकूल कुमार और दूसरे पक्ष के मलमाचक निवासी बबन कुमार उर्फ बम , बैरीचक के पंकज कुमार व भगवानगंज थाना के इंदो के नीरज कुमार घायल हो गये. सोमवार को एक पक्ष के बबन कुमार ने दूसरे पक्ष के रहमतगंज निवासी मो ताज, गंगाचक के सोनू कुमार,गंगाचक मलिकाना के रंजीत यादव व कादिरगंज थाना के डेवां दरियापुर गांव के शिवम कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं, दूसरे पक्ष के थाना के गंगाचक मलिकाना निवासी रंजीत कुमार की पत्नी प्रीति लता ने थाना के बैरीचक गांव के पंकज कुमार, पुरानी बाजार के छोटन कुमार, मलमाचक के बबन कुमार उर्फ बम और भगवानगंज थाना के इंदो गांव के नीरज कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement